उपायुक्त उत्तम सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि फहराया राष्ट्रीय ध्वज, परेड का किया निरीक्षण, प्रबंधों का लिया जायजा।
हर्षोल्लास व उमंग के साथ पुलिस लाइन करनाल में मनाया जाएगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा बतौर मुख्य अतिथि फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज, परेड का करेंगे निरीक्षण
करनाल 24 जनवरी। 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल शुक्रवार को परेड ग्राऊंड पुलिस लाईन, करनाल में आयोजित की गर्ई। फाईनल रिहर्सल में उपायुक्त उत्तम सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया। इससे पहले उपायुक्त शहीदी स्मारक गए, वहां उन्होंने वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर के नमन किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया भी मौजूद रहे।
फाईनल रिहर्सल में उपायुक्त उत्तम सिंह ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों तथा समारोह स्थल के प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है, इसकी गरिमा के अनुसार समारोह स्थल की साज-सज्जा भव्य ढंग से की जाए तथा सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाए।
उपायुक्त ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा परेड का निरीक्षण करेंगे। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस लाइन, करनाल में उत्साह, उमंग के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करने के उपरांत प्रात: 9 बजकर 58 मिनट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगेें। इसके बाद परेड का निरीक्षण करेंगे तथा अपना शुभ संदेश देंगे। इसके उपरांत मार्च पास्ट होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि मंच पर विराजमान युद्ध वीरांगनाओं व वीर शहीदों के परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित करेंगे। इसके उपरांत सामूहिक मास पीटी शो होगा।
उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत संगीतमय सूर्य नमस्कार, गुरुकुल नीलोखेड़ी के बच्चों द्वारा मलखम्ब की प्रस्तुति से की जाएगी। इसके बाद ओपीएस विद्या मंदिर, प्रकाश पब्लिक स्कूल, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल तथा विभिन्न राजकीय स्कूलों की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत विभिन्न विभागों की ओर से झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद मुख्य अतिथि उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करेंगे तथा राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। उपायुक्त उत्तम सिंह ने यह भी बताया कि जिला के सभी उपमंडलों में भी गणतंत्र दिवस भव्य ढंग से मनाया जाएगा। इस समारोह को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारी पूरी की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या मे गणतंत्र दिवस में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए।
फाईनल रिहर्सल कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, शुगर मिल के एमडी हितेन्द्र शर्मा, सीटीएम मोनिका शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश कुमारी, सीएमओ लोकवीर, रोडवेज जीएम कुलदीप सिंह, जिला बागवानी अधिकारी मदन लाल, रेडक्रॉस सचिव कुलबीर मलिक, डीएमसी अशोक कुमार, सांस्कृतिक कार्यक्रम टीमों की इंचार्ज ईशा चौधरी, पुलिस विभाग से सीडीआई बिजेन्द्र कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बॉक्स – गणतंत्र दिवस समारोह में यह प्लाटूनें लेंगी भाग, समूची परेड को कमांड करेंगे एएसपी शुभम सिंह आईपीएस।
गणतंत्र दिवस समारोह में समूची परेड का नेतृत्व वर्ष 2023 बैच के आईपीएस एएसपी हर्षित गोयल करेंगे। परेड की टुकड़ियों में करनाल पुलिस महिला प्लाटून, करनाल पुलिस पुरूष प्लाटून, होमगार्ड प्लाटून, एनसीसी आर्मी विंग ब्वायज प्लाटून, एनसीसी आर्मी विंग गल्र्ज प्लाटून, स्काउट प्लाटून शामिल रहेगी।
बॉक्स: ये झांकियां रहेगी शामिल
उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस मे विभिन्न विभागों की ओर से केंद्र व राज्य सरकार की विकासात्मक परियोजना व उपलब्धियों को लेकर 20 झांकियां निकाली जाएगी जोकि कार्यक्रम म के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इनमें पुलिस विभाग, नगर निगम, शुगर मिल करनाल, हरियाणा राज्य परिवहन करनाल, स्वास्थ्य विभाग करनाल, सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, जिला ग्रामीण विकास एजेंसी, जन स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, बिजली, बागवानी, स्मार्ट सिटी परियोजना, शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, पंचायती राज, हैफेड, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, एमएसएमई करनाल तथा जिला रेड क्रॉस सोसाइटी करनाल की झांकी शामिल रहेंगी।