-फाईनल रिहर्सल का अवलोकन डीएसपी सूरज चावला व नायब तहसीलदार संजीव अत्री द्वारा किया गया।
– नारायणगढ़ में आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल में नायब तहसीलदार संजीव अत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
नारायणगढ़, 24 जनवरी।
फुल ड्रेस रिहर्सल में नायब तहसीलदार संजीव अत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
बॉक्स- फुल ड्रेस रिहर्सल में पुलिस की टुकड़ी के अलावा विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज की एनसीसी की टूकडियों द्वारा मार्च पास्ट/परेड की गई। परेड कमांडर एसआई कपिल भान के नेतृत्व में मार्च पास्ट/परेड की फाइनल रिहर्सल की गई। जिसमें हरियाणा पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व प्लाटून कमांडर एएसआई जितेन्द्र सिंह, राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ की टुकड़ी का नेतृत्व रितिका द्वारा, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ का नेतृत्व हरदीप सिंह ने, राजकीय सीनीयर सैकण्डरी स्कूल पतरेहड़ी का नेतृत्व जसप्रीत सिंह, पीएम श्री राजकीय कन्या सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ का नेतृत्व रजविन्द्र कौर, डीएवी सीनीयर सैकण्डरी पब्लिक स्कूल नारायणगढ़ का नेतृत्व रिजक, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनीयर सैकण्डरी स्कूल शहजादपुर की एनसीसी की टूकडी का नेतृत्व आदित्य तथा पैरामाउंट कांवेंट सी.सै. स्कूल अकबरपुर की टुकड़ी का नेतृत्व कुनाल द्वारा किया गया। फूल ड्रेस रिहर्सल में राजकीय मॉडल संस्कृति सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ के विद्यार्थीयों ने बैंड पर अपनी प्रस्तुति दी। मार्च पास्ट/परेड की रिर्हसल मुख्याध्यापक सुरेन्द्र धीमान के मार्गदर्शन में की गई। फाईनल रिहर्सल में एसडी हाई स्कूल नारायणगढ़ के बच्चों द्वारा डम्बल तथा श्रीमद भगवद गीता सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ़ के बच्चों द्वारा योगा/पीरामीड का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया।
बॉक्स- सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फूल ड्रेस रिर्हसल में देश भक्ति, हरियाणवी, पंजाबी तथा राजस्थानी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिनमें बल्यू बैल्स स्कूल के बच्चों द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य कालबेलिया, सनराईज पब्लिक स्कूल बनौदी द्वारा वंदे मातरम देश भक्ति गीत पर अपनी प्रस्तुति दी गई, एसडी सी.सै. स्कूल नारायणगढ़ द्वारा देश भक्ति गीत हम सबका प्यारा इंडिया पर, महर्षि दयानन्द हाई स्कूल शहजादपुर के बच्चों ने हरियाणवी लोक नृत्य चुंदडी जयपुर से मंगवाई पर, प्राईम स्टैप इंटरनेशनल स्कूल शहजादपुर के बच्चों ने भारत की बेटी देश भक्ति गीत पर तथा पीएम श्री राजकीय कन्या सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ़ के बच्चों द्वारा पंजाबी भंगडा प्रस्तुत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फाईनल रिहर्सल का अवलोकन डीएसपी सूरज चावला, नायब तहसीलदार संजीव अत्रि, खण्ड़ शिक्षा अधिकारी नारायणगढ़ सुदेश बिंदल व खण्ड़ शिक्षा अधिकारी ज्योति सभ्रवाल शहजादपुर, स्टैनों नवीन सैनी, मुख्याध्यापक सुरेन्द्र धीमान, एआईपीआरओ मनोज वालिया, प्राध्यापक संजय धीमान, सुपरवाइजर अनु द्वारा किया गया। मंच संचालन प्राध्यापक संजय धीमान द्वारा किया गया।
फूल ड्रेस रिहर्सल के समापन अवसर पर राजकीय मॉडल संस्कृति सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ के विद्यार्थीयों ने राष्ट्र गान की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओं अंकूश सहगल, बिजली निगम के एसडीओं दलीप सिंह, प्राध्यापक कुलवंत सिंह, एनसीसी अधिकारी डॉ. सतीश कुमार, सतपाल, गुरदीप सिंह, पीटीआई राजकुमार, मीनाक्षी वालिया, नरेश सहित अन्य अध्यापक व नगरपालिका, पीडबल्यूडी, बिजली निगम तथा जनस्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।