कुरुक्षेत्र। भगवान श्रीरामजी के अयोध्या में नवग्रह प्रवेश के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में श्रीलक्ष्मी ड्रामाटिक क्लब की ओर से रुद्रा सिनेमा मार्किट में सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीलक्ष्मी ड्रामाटिक क्लब द्वारा राम दरबार सजाया गया। क्लब के प्रधान मास्टर सुंदर लाल ने बताया कि सुंदर कांड का पाठ करने से प्रभु श्रीराम जी की कृपा होती है। हिंदू धर्म में सुंदरकांड पाठ का विशेष महत्व होता है। मान्यताओं के अनुसार जो भी व्यक्ति नियमित अंतराल में घर पर सुंदरकांड का पाठ करता है उसे बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त होता है। क्लब के महानिदेशक बजरंगी सरदार कुलवंत सिंह भट्टी ने कहा कि हनुमान जी जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं. वह बल, बुद्धि और कृपा प्रदान करने वाले माने जाते हैं। सुंदरकांड का पाठ करने से व्यक्ति को जीवन में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं। जो भी जातक प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करता है उसकी एकाग्रता और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। इस अवसर पर चेयरमैन राजेंद्र गर्ग, प्रधान मास्टर सुंदर लाल, उप प्रधान गुलशन रतड़ा, महासचिव महेंद्र ठाकुर, सह सचिव राम अवतार मित्तल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश कालडा, महानिदेशक बजरंगी सरदार कुलवंत सिंह भट्टी, मोहन लाल नागपाल अमीन वाले, निर्देशक राजेश बंसल, प्रबंधक रमेश शर्मा, सह प्रबंधक रमेश चुघ, सुभाष सैनी, राजेश शर्मा, नरेंद्र संधू, गुलाब सिंह, राजेंद्र वर्मा, प्रवीण व हर्षदीप सिंह भट्टी व क्लब के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *