रेवाड़ी में गोकल गेट सेंट्रल बाजार एसोसिएशन की ओर से विशाल भंडारा लगाया गया।
एंकर :: अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के उपलक्ष में बुधवार को देश भर में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हिंदूवादी संगठनों की ओर से जगह जगह श्री रामलला की सुंदर सुंदर झांकियां निकाली गई और भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में रेवाड़ी शहर के मुख्य बाजार गोकल गेट सेंट्रल बाजार एसोसिएशन और नाई वाली चौक पर समस्त दुकानदारों के सहयोग से श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा होने पर बाजार में विशाल भंडारा लगाया गया। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। बाजार एसोसिएशन की तरफ से पूरे बाजार को रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया। सजावट के कारण पूरा शहर भगवा रंग में रंगकर राममय हो गया। इस दौरान हिंदू संगठनों की ओर से हाथों में ध्वजा लेकर श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्री राम लक्ष्मण के पात्रों के साथ गोसाई मंदिर कुतुबपुर से शुरू की गई शोभा यात्रा शहर के मोती चौक, जीवली बाजार, आर्य समाज रोड पुरानी सब्जी मंडी गोकल गेट बाजार से होकर निकाली गई। श्री रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा होने पर आज दूसरा भंडारा लगाया और झांकी निकाली गई। जिस कारण वातावरण भक्तिमय हो गया। गोकल गेट सेंट्रल बाजार के दुकानदारों आनंद मोरवाल, किशनलाल, नीरज जैन और मर्चेंट व्यापारी वीरेंद्र कुमार जिंदल ने कहा कि वर्षों बाद यह अवसर मिला है जब श्री रामलला टेंट से उठकर अपने जन्मस्थान पर पहुंचे है यह प्रधानमंत्री मोदी के अथक प्रयासों से ही संभव हो पाया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछले वर्ष भी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा पर भंडारा लगाया था और इस वर्ष दूसरा भंडारा लगाया गया है। वे हर वर्ष भंडारा आयोजित करेंगे इस भंडारा कार्यक्रम में सभी व्यापारी भाइयों का सहयोग रहता है। यह भंडारा सुबह 11 बजे शुरू किया गया जो प्रभु इच्छा तक जारी रहा।