जिला पुलिस ने स्टडी वीजा के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने स्टडी वीजा के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोप में खुशपाल पुत्र सूरज प्रकाश वासी गुलमोहर सिटी डेरा बस्सी व विनय जुनेजा पुत्र सुशील कुमार वासी त्रिवेदी कैंपस मुबारकपुर डेरा बस्सी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को न्यू लक्षमण कालोनी वासी महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह स्टडी वीजा पर आस्ट्रेलिया जाना चाहती थी।  इसके लिए उसने कुरूक्षेत्र के एक सेंटर से पीटीई की परीक्षा दी थी जिसमें उसके 7 बैंड आए थे। विदेश जाने के लिए उसने अपने जानकार के माध्यम से खुशपाल सिंह, अनमोल शर्मा उर्फ अमन व  विनय जुनेजा से बात की। उन्होंने कहा कि वह उसे स्टडी वीजा पर ऑस्ट्रेलिया भिजवा देंगे । जिसके लिए करीब 10 लाख 60 हजार रुपये देने होंगे। उसके बाद उसने दोषियों को अपने कागजात व 1 लाख रुपये उनके द्वारा दिए खाते में जमा करा दिए। कुछ समय बाद उसकी माता ने आरोपी द्वारा दिए गये खाते में 3 लाख रुपये चैक के द्वारा जमा किये। एक महीने बीत जाने पर आरोपियों ने उनके साथ बातचीत कम करनी शुरू कर दी। उसके बाद उनका फोन उठाना भी बन्द कर दिया। जब उसने पेमेन्ट वापस मांगी तो आरोपी ने उसको पेमेन्ट देने से साफ मना कर दिया। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में धोखाधड़ी व इमीग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच की गई। बाद में मामले की तफ्तीश आर्थिक अपराध शाखा द्वारा अमल में लाई गई।

दिनांक 21 जनवरी को आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार  की टीम ने ने स्टडी वीजा के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोप में खुशपाल पुत्र सूरज प्रकाश वासी गुलमोहर सिटी डेरा बस्सी व विनय जुनेजा पुत्र सुशील कुमार वासी त्रिवेदी कैंपस मुबारकपुर डेरा बस्सी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *