अनिल विज ने भगवान श्रीराम जी और लक्ष्मण जी के समक्ष हाथ जोड़कर किया नमन और श्रीराम बारात का शुभारंभ किया

अंबाला, 9 अक्टूबर – हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री श्री अनिल विज ने आज अम्बाला छावनी से विधानसभा चुनाव में सातवीं बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के उपरांत आज शाम भगवान श्रीराम जी से आशीर्वाद लिया।

अंबाला छावनी से सातवीं बार विधायक चुने जाने बाद श्री अनिल विज ने अंबाला छावनी के श्री सनातम धर्म मंदिर सभा द्वारा आयोजित श्रीराम बारात के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। उन्होंने भगवान श्रीराम जी को माथा टेका जिसके उपरांत उन्होंने भगवान श्रीराम और लक्ष्मण जी को पहला तिलक किया तथा भगवान श्रीराम बारात का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने भगवान श्रीराम जी और लक्ष्मण जी के समक्ष हाथ जोड़कर नमन भी किया तथा माल्यार्पण भी किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को नवरात्रों एवं दशहरा उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर मंदिर सभा के पदाधिकारी सुधीर विंदलस के अलावा अन्य मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अंबाला छावनी से पहले 6 बार विधायक रह चुके है और अब वे सातवीं बार विधायक चुने गए है जिसके लिए श्री विज ने अंबाला छावनी की इस ऐतिहासिक विजय का श्रेय अंबाला छावनी के जन जन को दिया और जनता का अपने दिल की गहराई से आभार भी प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *