सोशल मिडिया पर युवाओं पर पुलिस की विशेष नजर।

       पुलिस महानिदेशक हरियाणा पंचकूला के निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला ने पुलिस लाईन कुरुक्षेत्र में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अपराध गोष्टी का आयोजन कर कर अपराध और अपराधियों को अंकुश लगाने के लिए आवशयक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को सभी पर्वेक्षण अधिकारियों व थाना प्रभारियों को पूरी लग्न से कर्तव्य निर्वहन करने व आमजन को शांतिपूर्ण माहौल देने के लिए प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर संवेदनशील, हथियारों के साथ, सामाज विरोधी, नशे से सम्बन्धित या गैंगस्टर से सम्बन्धित पोस्ट डालने वाले तथा ऐसी पोस्टों पर कमैन्ट करने वाले युवाओं पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर जिला पुलिस द्धारा निगरानी की जा रही है। ऐसे युवाओं के खिलाफ पुलिस द्धारा कारवाई की जाएगी जो किसी भी सोशल मीडिया के प्लेट फार्म पर कोई संवेदनशील पोस्ट करता है या ऐसी किसी पोस्ट को लाइक, शेयर करता है। पुलिस अधीक्षक ने गोष्टी में जिला के पर्वेक्षण अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को आदेश देते हुए कहा कि जिला में अवैध रुप से विदेश भेजने वालों पर शिंकजा कसा जाए ।

    पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चोरी,आर्म्स एक्ट अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, एक्साइज एक्ट, छीनाझपटी व धोखाधड़ी जैसी घटनाओं के अपराधियों को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने सभी प्रबन्धक थाना को विशेष हिदायत दी कि नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाकर नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त आरोपियों के सख्त करवाई की जाए। वाणिज्य मामलों में शामिल नशा तस्करों की प्रापर्टी अटैच की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने पीसीआर और राइडर के साथ नाकाबंदी करके चैंकिंग अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा वाहनों को चैक करने, बिना नम्बर प्लेट वाहनों को इम्पाऊंड करने के आदेश दिये व थाना यातायात प्रभारी हाईवे को आदेश दिये कि नैशनल हाइवे पर लेन चेंज नियमों की पालना करवानी है तथा उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के चालान किये जाऐं। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक ने कबूतरबाजी व साइबर ठगी के मामलों में गहनता से जांच कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए साइबर ठगों के जाल को तोड़ने के लिए जिले की साइबर टीम, सोशल मीडिया टीम और थानाधिकारियों ने मिलकर कार्य योजना तैयार की है। महिला और बच्चों संबंधी अपराधों का जल्द समाधान करने के संबंध में निर्देश जारी किए। पुलिस अधीक्षक ने बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छा कार्य करने वाले जांबाज पुलिस अधिकारियों और जवानों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

            इस मौका पर सभी डीएसपी, सभी थाना प्रभारी, प्रभारी अपराध शाखा-1 व 2, एएनसी इंचार्ज, हैड क्लर्क निरीक्षक राज कुमार, प्रवाचक पुलिस अधीक्षक उप निरीक्षक विशाल कुमार, सुरक्षा शाखा प्रभारी उप निरीक्षक धर्मेंद्र, शिकायत शाखा प्रभारी उप निरीक्षक प्रवीन कौर, साईबर सैल प्रभारी एएसआई विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *