अंबाला, 21 जनवरी: प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण अम्बाला के सचिव सुशील कुमार ने कहा कि सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत स्कूल बसों के दस्तावेजों और फिटनेस की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया हैं। इस अभियान के तहत 28 फरवरी तक सभी स्कूली वाहन नियमों को पूरा करना सुनिश्चित करें। इसी कड़ी में आज अम्बाला छावनी एसडी विद्या स्कूल के छ: वाहनों को चैक किया गया जोकि फिट पाए गए।
सचिव ने बताया कि परिवहन आयुक्त हरियाणा के आदेशानुसार जिला अम्बाला के सभी विद्यालयों की सुरक्षित वाहन पॉलिसी के अंतर्गत स्कूल बसों व वाहनों के कागज व उनकी फिटनेस चैकिंग का कार्य शुरू किया गया। सभी विद्यालय संचालकों से अनुरोध किया जा रहा है कि स्कूल संचालक अपने स्कूल बसों व वाहनों के दस्तावेज पूरे करे तथा स्कूल बसों को चैक करने वाली चेकिंग टीमों का सहयोग भी करे।
बॉक्स: सचिव सुशील कुमार ने बताया कि सडक़ सुरक्षा माह के तहत लोग यातायात नियमों के प्रति जागरूक हो। इसके लिए आज एसडी विद्या स्कूल अम्बाला छावनी में जिला स्तरीय पोस्टर मेंकिन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता के तहत विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि यातायात नियमों की हमें स्वयं पालना करनी है और दूसरों को भी यातायात नियमों की पालना बारे सचेत करना हैं।