जिला पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना शाहबाद की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोप में संजीव कुमार पुत्र बहादुर सिंह वासी सारसा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शाम लाल पुत्र जोगिन्द्र सिंह वासी दाउ माजरा जिला कुरूक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में उसके रिश्तेदार ने उसको बताया कि उसका जानकार लडकों को विदेश भेजने का काम करता है। वह उसके लड़के अदित्य कुमार को वर्क परमिट पर विदेश आस्ट्रेलिया भिजवा देगा। जिसपर उसने कहा कि लगभग 25 लाख रूपये लगेगें और कुछ रूपये एडवांस देने होगें। उसने अपने लड़के अदित्य कुमार के कागजात व पास पोर्ट, अन्य दस्तावेज अपने आरोपी को दे दिये। उसने 4 जनवरी 2024 में 37627 रुपये दिये, 9 जनवरी 2024 को 2 लाख 50 हजार रूपये तथा अलग-अलग तारीखों में कुल 9 लाख रूपये आरोपी को दे दिए। कुछ दिन बाद आरोपी ने एक जाली टिकट करवाकर उसके पास भेज दी। जब उसने पता किया तो टिकट जाली निकली। पैसे मांगने पर आरोपी ने उसे एक चैक दिया जो बाउंस हो गया। आरोपी ने ना तो उसके लड़के को विदेश भेज और ना ही उसके पैसे वापस किये। पैसे वापस मांगने पर आरोपी धमकी देता है। जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार को सौंपी गई।
दिनांक 19 जनवरी को थाना शाहबाद के सहायक उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रूपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी संजीव कुमार पुत्र बहादुर सिंह वासी सारसा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।