समारोह को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर, स्कूली बच्चें सांस्कृतिक कार्यक्रम व परेड की टुकडिय़ां कर रही है पूर्व अभ्यास
करनाल, 20 जनवरी। उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को हर्षोल्लास, उत्साह व उमंग से कैथल रोड स्थित पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा एक राष्ट्रीय पर्व है। इस समारोह के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों मे जुटा हुआ है। इसके इलावा स्कूली बच्चें भी सांस्कृतिक, कार्यक्रम, सामूहिक मास पीटी शै का पूर्व अभ्यास कर रहें है, वही दूसरी ओर परेड़ मे शामिल होने वाली प्लाटून भी निरंतर अभ्यास कर रही है।
उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर उन अधिकारियों, कर्मचारियों, मेधावी छात्रों व खिलाडिय़ों तथा एनजीओ और समाज सेवकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा, इसके लिए 21 जनवरी को प्रात: 10 बजे तक नामों की सिफारिश प्रशंसनीय कार्यो के ब्योरा सहित नगराधीश / उपायुक्त कार्यालय की फुटकर शाखा प्रथम मंजिल कमरा नम्बर 26 मे भेज सकतें है। उन्होंने बताया कि समारोह में परेड की टुकड़ी शामिल रहेंगी। ये सभी टुकडिय़ां एसडीएम करनाल, एमडी शुगर मिल करनाल, नगराधीश, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा जिला शिक्षा अधिकारी की देखरेख में पूर्व अभ्यास कर रही है। उन्होंने बताया कि समारोह में स्कूली बच्चों का सामूहिक मास पीटी शो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल रहेंगे तथा विभिन्न विभागों की ओर से सुंदर झांकियां भी निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस का पूर्व अभ्यास 22 जनवरी को तथा फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को पुलिस लाईन परेड ग्राऊंड मे होगी।
उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले बच्चों के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल, शौचालय तथा आने-जाने की व्यवस्था का उचित प्रबंध किया जाएगा। बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा रिहर्सल और समारोह के दिन बिजली व्यवस्था बाधित न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा और जनरेटर की व्यवस्था भी की जाएगी। बागवानी विभाग के अधिकारी सजावट का कार्य करेंगे तथा नगर निगम के अधिकारी समारोह स्थल की सफाई व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेंगे। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी समारोह स्थल पर शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा पीने का पानी भी कम ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा समारोह पर साऊंड व्यवस्था का प्रबंध करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन रिहर्सल व मुख्य समारोह वाले दिन समारोह स्थल पर एम्बुलेंस व डॉक्टरों की टीम तैनात करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर समारोह स्थल व शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर विभिन्न विभागों द्वारा स्वागत गेट लगाए जाएंगे। शुगर मिल द्वारा पुलिस लाईन के मुख्य द्वार पर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा समारोह स्थल के अंदर मुख्य द्वार पर, हैफेड द्वारा शहीदी स्मारक के पास, मार्किट कमेटी द्वारा माल रोड़ पर स्वागत गेट की व्यवस्था की जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा अच्छे सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए उच्च अधिकारियों की देखरेख में टीमों का चयन किया जाएगा और सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह की गरिमा के अनुरूप होगें। उन्होंने बताया कि अन्य तैयारियों में साफ-सफाई व झण्ड़ो, रंगोली, पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था, फ्लेक्स तैयार करवाना, बच्चों के लिए बसों व रिफ्रैशमेंट की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बेरिकेडिंग, सजावटी पौधे के गमले, शील्डें तैयार करवाने तथा आमन्त्रण कार्ड इत्यादि के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दे दिए गए है। उन्होंने यह भी कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह सभी उपमण्डलों पर भी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के ऑल ओवर इंचार्ज संबंधित एसडीएम रहेगें और वे समय रहते सभी आवश्यक प्रबंध पूरे करें।
बॉक्स : गणतंत्र दिवस समारोह में ये झांकियां होंगी शामिल- डीसी
उपायुक्त ने बताया कि सरकार की विकासात्मक परियोजनाओं तथा जन कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाने वाली विभिन्न विभागों की झांकियां सुंदर व आकर्षक के साथ-साथ संदेश देने वाली हो। इनमें पुलिस विभाग, नगर निगम, शुगर मिल करनाल, हरियाणा राज्य परिवहन करनाल, स्वास्थ्य विभाग करनाल, उद्यान विभाग, जिला ग्रामीण विकास एजेंसी, जन स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, बिजली, बागवानी, स्मार्ट सिटी परियोजना, शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, पंचायती राज, हैफेड, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, एमएसएमई करनाल तथा जिला रेड क्रॉस सोसाइटी करनाल की झांकी शामिल रहेंगी।
बॉक्स: शहीद स्मारक पर 26 जनवरी को मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि – डीसी।
उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा 26 जनवरी को मुख्य समारोह में शामिल होने से पहले कर्ण पार्क के पास स्थापित शहीदी स्मारक पर पहुंचकर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस कार्यक्रम के स्थल पर आवश्यक प्रबंधों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि साफ-सफाई व साज-सज्जा बेहतरीन ढंग से की जाए। इस कार्यक्रम के ऑल ओवर इंचार्ज सैनिक बोर्ड के सचिव रहेगें।
बॉक्स : परेड में यह टुकड़ियां रहेगी शामिल- डीसी
उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के दिन परेड में पुलिस विभाग की तीन टुकड़ी, गृह रक्षी, एनसीसी एयर विंग, एनसीसी आर्मी विंग, एनसीसी गर्ल्स डिवीजन की टुकड़ियां परेड में शामिल होगी। जोकि पूर्व अभ्यास में निरंतर जुटी हुई है।