दानदाताओं समेत समस्त नगरवासियों और मीडिया का जताया आभार। समिति ने भविष्य में कार्यक्रम के विस्तार पर किया मंथन। मकर संक्रांति पर समिति की ओर से 23 वाँ सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया था।
रेवाड़ी में श्री श्याम सेवा समिति (ट्रस्ट) की ओर से स्थानीय रेलवे रोड स्थित गोल हट्टी रेस्टोरेंट में सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। समिति की ओर से प्रैस कॉन्फ्रेंस कर मकर संक्रांति पर आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में कार्यक्रम की सफलता पर समीक्षा बैठक कर विस्तार से चर्चा की गई। समिति के पदाधिकारियों ने मीडिया के सुझाव पर कार्यक्रम के विस्तार पर मंथन किया। समिति की ओर से समारोह की सफलता में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों, दानदाताओं, मीडिया तथा समस्त नगरवासियों का आभार जताया तथा विभिन्न लोगों से मिले सुझाव के आधार पर भविष्य में समारोह मे गुणात्मक सुधार करने का आश्वासन दिया गया।
श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी रंगकर्मी गोपाल शर्मा ने बताया कि समारोह की सफलता की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। समिति के समक्ष समारोह के विस्तार का सुझाव भी आया। उन्होंने कहा विशाल कार्यक्रम की सफलता का श्रेय समारोह में सहयोग देने वाले अतिथियों, दानदाताओं, मीडिया तथा शहर के समस्त लोगों को जाता है। ट्रस्ट के चेयरमैन रामकिशन गंडाला वाले, प्रधान प्रवीण अग्रवाल सातों वाले, उप प्रधान मनोज गोयल, सचिव शरद गोयल अजमेर वाले, कोषाध्यक्ष गोविंद सिंघल चूरू वाले, मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा, सरपरस्त महेश चंद्र पतसारिया वृंदावन वाले, ट्रस्टी राजीव गोयल, दीपक अग्रवाल पाल्हावासिया, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, प्रवीण डाटा, सतीश अग्रवाल फर्नीचर वाले ने मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव,कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक सोमानी, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पाटोदा , समाजसेवी संजय संजय बत्रा , रेवाड़ी ब्लॉक समिति के उप चेयरमैन प्रदीप बांबड, समाजसेवी श्यामलाल गोयल, योगराज सोनी, नरेंद्र लुगानी, बावल के विधायक डा.कृष्ण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, अनिल रायपुरिया, विशेष सहयोगी रामकिशन भालकी वाले, संदीप जैन, संजय जैन, नरेंद्र जिंदल, हरसौलिया परिवार का आभार जताया। समिति ने प्रशासन, पुलिस, मीडिया व नगरवासियों के सहयोग की भी सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *