-कैबिनेट मंत्री अनिल विज बोले लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते पहले नागरिक अस्पताल बनाकर दिया और लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे इसके लिए गांधी ग्राउंड में साइकिल ट्रैक बनाकर दिया गया है

-कैबिनेट मंत्री ने स्वयं सेल्फी लेकर कैपिटल चौक पर आई लव अम्बाला सदर फाउंटेन व पार्क का उद्घाटन किया

-अम्बाला छावनी का जो हक है, उसे दिलाने का काम हम लगातार कर रहे हैं, निरंतर विकास कार्य कराकर सुंदरता और भव्यता को बढ़ाया ज रहा है : मंत्री अनिल विज

-ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने आज गांधी ग्राउंड में 93.62 लाख रूपए की लागत से साईकल ट्रैक, चारदीवारी, स्ट्रीट लाईटों और 32.93 लाख रूपए की लागत से कैपिटल चौक पर फाउंटेन व पार्क का उदघाटन किया
अम्बाला, 18 जनवरी  – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए हमने यहां पर आत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा युक्त नागरिक अस्पताल बनाकर दिया और लोगों का स्वास्थ्य बेहतर रहे इसकी चिंता करते हुए गांधी ग्राउंड में साइकिल ट्रैक बनाकर दिया गया है जहां लोग रोजाना साइकिल चलाते हुए फिट रह सकें।
श्री विज ने यह बात आज दोपहर अम्बाला छावनी के गांधी ग्राउंड में 93.62 लाख रूपए की लागत से निर्मित साईकल ट्रैक, चारदीवारी, स्ट्रीट लाईटों के उदघाटन के दौरान कही।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने नवनिर्मित लगभग एक किलोमीटर लंबे साइकिल ट्रैक पर स्वयं साइकिल चलाते हुए गाना गुनगुनाया। उन्होंने लोगों को यहां आकर साइकिल चलाकर फिट रहने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा हम लगातार अम्बाला छावनी का जो हक है, उसे दिलाने का काम कर रहे हैं और विकास कार्यों को निरंतरता में करवाकर यहां की सुंदरता और भव्यता को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज साइकिल ट्रैक के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों का उदघाटन भी किया गया है।
ऊर्जा व परिवहन मंत्री ने कहा कि अम्बाला के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए यहां पर आत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा से युक्त बेहतरीन नागरिक अस्पताल बनाने का काम किया गया है। पहले इस अस्पताल में 300 की ओपीडी होती थी लेकिन अब यहां पर 3000 से ज्यादा की ओपीडी है क्योंकि अब यह वातानुकूलित अस्पताल है तथा सभी प्रकार के चिकित्सक व सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने  कहा कि लोग बीमार न हो, इसकी चिंता करते सुभाष पार्क बनाया गया है जहां पर लोग सुबह-शाम सैर करते हैं और इस पार्क की सुंदरता का आंनद लेते हैं। बाहर से भी आकर लोग इस पार्क की भव्यता को देखकर व यहां पर घूमकर अपने आप को काफी आनंदित महसूस करते हैं।
उन्होंने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए गांधी ग्राउंड, अम्बाला छावनी में साइकिल ट्रैक बनाया गया है ताकि लोग यहां आकर साइक्लिंग एक्सरसाईज कर सकें। विज  ने कहा कि एक्सरसाईज पर आजकल बहुत जोर दिया जा रहा है, यदि साईकलिंग की जाए तो उससे पूरे शरीर की एक्सरसाईज हो जाती है। वह भी प्रयास करेंगे कि जब भी टाईम मिलेगा यहां पर आकर साईकलिंग करूं। मंत्री अनिल विज ने बताया कि साईकलिंग से सम्बन्धित ऐप भी लगाया जाएगा, जिसको भी साईकलिंग करनी है वह ऐप के माध्यम से साइकिल को ले पाएगा और साईकल का लॉक खोलकर साईकलिंग कर सकेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल यहां पर अभी 10 साइकिलें रखी गई हैं, और जरूरत अनुसार इनकी संख्या को बढ़ाया जाएगा। श्री विज ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोगों का स्वास्थ्य स्वस्थ रहे और वे शारीरिक रूप से मजबूत होकर खुश रहे।
परिवहन मंत्री ने गांधी ग्राउंड में साइकिल ट्रैक का उदघाटन करने के उपरांत साइकिल चलाकर पूरे ट्रैक का चक्कर लगाया और लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। उन्होने यह भी कहा कि साईकलिंग एक्सरसाईज का बेहतर माध्यम है। साईकलिंग करके हम अपने शरीर को काफी हद तक स्वस्थ एवं मजबूत रख सकते हैं।
गांधी ग्राउंड और आसपास क्षेत्र को बेहतरीन बनाया : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि सडक़ पर साइकिल चलाने में काफी मुश्किल होती है, क्योंकि सडक़ों पर काफी भीड़ हो गई है। उन्होंने अपने जीवनकाल को याद करते हुए कहा कि ये सडक़ पहले कभी सिंगल होती थी और इस पर सडक़ दुर्घटनाएं भी होती थी। यहां पर जाने से डर लगता था। आज इस सडक़ को चारमार्गी बनाया गया और इसके एक कौने पर नाईट फुड स्ट्रीट बनाई जा रही है जहां पर विभिन्न राज्यों के व्यंजनों का लोग लुत्फ उठा सकेंगे। जिसका जल्द ही उदघाटन किया जाएगा। इस सडक़ के दोनों तरफ लाईटें लगाई गई हैं। गांधी ग्राउंड के साथ-साथ यहां पर सामने स्थापित कब्रिस्तान में स्ट्रीट लाईटें लगाई गई है। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड का कार्यालय यहां पर बनकर तैयार हो रहा है। इतना ही नहीं सबसे बेहतरीन बैंक स्कवेयर कम शॉपिंग मॉल बनकर तैयार हो रहा है। इसमें बकायदा जहां सारे बैंक होंगे, पार्किंग होगी, रैस्टोरैंट होगा व अन्य सुविधाएं यहां पर होंगी।
कैबिनेट मंत्री ने स्वयं सेल्फी लेकर कैपिटल चौक पर आई लव अम्बाला सदर फाउंटेन व पार्क का उदघाटन किया
इस मौके पर परिवहन मंत्री ने 32.93 लाख रूपए की लागत से कैपिटल चौक फाउंटेन व पार्क का उदघाटन कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी। उन्होंने आई लव अम्बाला सदर सेल्फी प्वाइंट के सामने खडे होकर स्वयं सेलफी ली तथा लोगों को यह सौगात समर्पित की। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी कहा कि यह फाउंटेन लगातार चलना चाहिए और लाईटें भी संचालित होनी चाहिए। उन्होने इस मौके पर यह भी कहा कि सदर बाजार की तर्ज पर जगाधरी रोड़ पर दोनों तरफ फैंसी लाईटे लगाने का कार्य भी किया जाएगा।
यह लोग मौजूद रहे
इस मौके पर नगर आयुक्त सचिन गुप्ता, नगर परिषद प्रशासक एवं एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, ईओ रविन्द्र कुमार व कार्यकारी अभियंता मनदीप के अलावा मंडल प्रधान किरण पाल चौहान, राजीव डिम्पल व बिजेन्द्र चौहान के अलावा भाजपा नेता संजीव सोनी, बीएस बिन्द्रा, संजीव वालिया, मदन लाल शर्मा, श्याम अरोड़ा, विपिन सोनी, नरेन्द्र अरोड़ा, दीपक भसीन, ललिता प्रसाद, एमई हरीश शर्मा, एमई राहुल मौर, नरेन्द्र राणा के साथ-साथ भाजपा पार्टी के अन्य पदाधिकारीगण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
फोटो नम्बर – 1 से 4
————————————————————
अम्बाला, 18 जनवरी
जिला प्रशासन की ओर से सर्दी व घने कोहरे को देखते हुए लोगों से सावधानी बतरने का अनुरोध किया गया है। साथ ही कोहरे के कारण वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी कहा गया है। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने लोगों को सर्दी से बचाव के लिए एतिहात बतरने की सलाह दी है।
उपायुक्त ने जिलावासियों से शीत लहर व अत्याधिक सर्दी के चलते बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। इन दिनों क्षेत्र में शीतलहर व कड़ाके की ठंड पड़ रही है। थोड़ी सी सावधानी बरतकर शीत घात से बचा जा सकता है। उपायुक्त ने कहा है कि शीत-घात से बचने के लिए मौसम पूर्वानुमान के लिए रेडियो/टीवी/समाचार पत्र जैसे सभी मीडिया प्रकाशन का ध्यान रखें ताकि यह पता चल सके कि आगामी दिनों में शीत लहर की संभावना है या नहीं। घर में ठंडी हवा के प्रवेश रोकने के लिए दरवाजों और खिड़कियों को ठीक से बंद रखें। फ्लू, नॉक बहना/ भरी नाक या नाक बंद जैसी विभिन्न बीमारियों की संभावना आमतौर पर ठंड में लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण होती हैं। इस तरह के लक्षणों से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें और स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों या डॉक्टर से परामर्श करें। जितना हो सके घर के अंदर रहें और ठंडी हवा, बारिश, बर्फ के संपर्क में आने से बचने के लिए कम से कम यात्रा करें।
ऐसे गर्म कपड़े पहनें ताकि ठंड बिल्कुल न लगे। शरीर की गरमाहट बनाये रखने के लिए अपने सिर, गर्दन, हाथ और पैर की उंगलियों को पर्याप्त रूप से ढककर रखें, हाथों में दस्ताने रखें, सिर पर टोपी या मफलर पहने, स्वास्थ्य वर्धक भोजन लें। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पर्याप्त रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए विटामिन सी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं। गर्म तरल पदार्थ नियमित रूप से पीएं, इससे ठंड से लडऩे के लिए शरीर की गर्मी बनी रहेगी। बुजुर्ग लोगों, नवजात शिशुओं और बच्चों का विशेष ध्यान रखें एवं ऐसे पड़ोसी जो अकेले रहते हैं, विशेषकर बुजुर्ग लोगों का हाल चाल पूछते रहें।
उपायुक्त ने कोहरे को देखते हुए आमजन से वाहन चलाते समय सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना करते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने का भी आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि कोहरे के मौसम में विजिब्लिटी कम हो जाती है जिससे सडक़ पर हर समय हादसा होने का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने आमजन को धुंध के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि इस दौरान जरूरी हो तो ही यात्रा करें और ड्राइविंग से पहले मौसम के पूर्वानुमान का अपडेट लेने के बाद ही अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करें।
उन्होंने कहा कि जितना अधिक लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सावधानी से वाहन चलाएंगे, उतना ही सफर सुगम और सुरक्षित होगा। वाहन चालकों को आगे जाने वाले वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखनी चाहिए और फॉग लाइट्स व इंडीकेटर्स को लगातार ऑन रखना चाहिए। इसके साथ-साथ लो-बीम पर हेड-लाइट्स के साथ ड्राइव करें क्योंकि हाई-बीम कोहरे में बैक रिफ्लेक्ट कर विजिब्लिटी को बाधित करती है। धुंध के दौरान लेन बदलने व ट्रैफिक क्रॉस करने से बचें। विजिब्लिटी बेहद खराब होने की स्थिति में वाहन चालक सडक़ पर पेंट की गई लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करते हुए वाहन चलाएं।
—————————————————————-
अम्बाला, 18 जनवरी ।
हरियाणा सिक्ख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के 19 जनवरी को होने वाले मतदान के दौरान किसी भी अप्रीय घटना से बचने तथा मतदान केन्द्रों के आस पास कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश एवं उपायुक्त ने धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेशों के तहत जिलाधीश ने कहा कि हरियाणा सिक्ख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के 19 जनवरी को जिले में 54 बूथों पर मतदान होने हैं। मतदान के दौरान पोलिग स्टेशन के 200 मीटर के दायरे पर किसी भी व्यक्ति को मोबाईल फोन, वीडियो कैमरा, लाठी, डंडा, भाला, गंडासी, पैन, बीडी, सिगरेट, माचिस, लाईटर, हथियार, थैला, पिन, अंगुठी, घडी, कंघा, मैच बॉक्स, ब्लेड साथ में अन्य कपड़े, बैल्ट, कडा, चाकू, असला व कोई भी तरल पदार्थ इत्यादि जिसका प्रयोग किसी हथियार के रूप में किया जा सकता है, इत्यादि पर प्रतिबंध रहेगा। जारी आदेशों के अनुसार यह आदेश डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी, डयूटी मैजिस्ट्रेट, डयूटी पर तैनात अधिकारी, कर्मचारी व किसी अन्य अधिकृत अधिकारी पर लागू नहीं होगे। यदि कोई व्यक्ति आदेशों की अवहेलना करता हुआ पाया गया तो भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 223 के तहत दण्ड का भागीदार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *