हरियाणा सिख पंथक पार्टी ने की प्रेसवार्ता, पार्टी के उम्मीदवारों को भारी वोटों से जीताने की अपील की
डॉ. राजेश वधवा
कुरूक्षेत्र। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के रविवार 19 जनवरी को चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में सभी वार्डों में उतरे उम्मीदवारों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने हेतु अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं। इसी कड़ी में आज धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के सेक्टर 3 में आज हरियाणा सिख पंथक पार्टी द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता में धर्मप्रचार कमेटी अमृतसर के सदस्य तेजेंद्र पाल सिंह ढिल्लो, वार्ड 14 से प्रत्याशी बीबी जसबीर कौर मसाना, प्रदेश प्रवक्ता लखविंदर पाल सिंह ग्रेवाल, सुखजिंदर सिंह मसाना, रिपुदमन सिंह चीमा ने सिख संगत से अपील करते हुए कहा कि रविवार 19 जनवरी को होने वाले चुनाव में सिख संगत बढ़ चढ़कर मतदान करे। तेजेंद्र पाल सिंह ढिल्लो ने कहा कि वार्ड 14 से प्रत्याशी बीबी जसबीर कौर मसाना गुरु घर के प्रति पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ समर्पित है। वे सुबह गुरु घर में शीश नवाकर अपना चुनाव प्रचार शुरू करती हैं। उनकी जीत सही मायनों में योग्य उम्मीदवारों की जीत होगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी के उम्मीदवारों की जीत से हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सिख संगत को भारी तरक्की देखने को मिलेगी। शाहबाद का मीरी पीरी मेडिकल कॉलेज इस बात का जीता जागता उदाहरण है। जहां प्रतिदिन हजारों लोगों को कम दामों में उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मिल रहीं है। इस वर्ष इस कॉलेज में 100 मेडिकल सीटें अलॉट हुई हैं जिनमें से 50 गुरु सिख बच्चों के लिए आरक्षित हैं। यानी 50 सिख बच्चे यहां से डॉक्टर बनकर निकलेंगे।
उन्होंने कहा कि बीते 3 वर्षों में सरकार द्वारा गठित कमेटी के प्रतिनिधियों द्वारा गुरु घरों की मर्यादा का उल्लंघन करने की घटनाओं से प्रदेश की सिख संगत भली भांति परिचित है और यही वजह है कि इस बार सिख संगत बदलाव का मन बना चुकी है।
उन्होंने सिख संगत से अपील करते हुए कहा कि 19 जनवरी को उनके चुनाव निशान ढोल के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से जिताएं।
इस मौके पर प्रत्याशी बीबी जसबीर कौर मसाना ने कहा कि उन्हें लाडवा हल्के कि ग्रामीण और शहरी सिख संगत का भारी संख्या में आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है। उन्होंने भी सिख संगत से उन्हें भारी मतों से जीताने की अपील की।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लखविंदर पाल सिंह ग्रेवाल ने कहा कि 19 जनवरी को होने वाले चुनाव में सिख संगत हरियाणा सिख पंथक पार्टी के उम्मीदवारों को विजई बनाने का मन बना चुकी है और 19 जनवरी को सिख संगत ढोल के चुनाव निशान पर बटन दबाकर रात को ही खुशी के ढोल बजाने का काम करेगी।  उन्होंने सभी सिख संगत से अपील की कि हरियाणा सिख पंथक पार्टी के उम्मीदवारों को और उनका समर्थन प्राप्त उम्मीदवारों को भारी मतों से जीताने का काम करें।  इस मौके पर सरदार कुलवंत सिंह, जसबीर सिंह, सुखदेव सिंह, कैप्टन  गुलजार सिंह, जत्थेदार जरनैल सिंह बॉडी, मनजीत सिंह usa, गुरजीत सिंह, गगन शर्मा
 सुरजीत कौर, मनप्रीत कौर, प्रभजीत कौर, इंद्रजीत कौर, सर्वजीत कौर, जोगिंदर कौर आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय :
पत्रकारवार्ता करते हरियाणा सिख पंथक पार्टी के पदाधिकारी एवं प्रत्याशी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *