कुरुक्षेत्र पुलिस का नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा लगातार जारी
कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला प्रदार्थ रखने के आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में भूपेन्द्र सिंह पुत्र प्रीतम सिंह वासी बडतौली जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 198 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है।जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनाक 15 जनवरी को एंटी नारकोटिक्स सैल कुरुक्षेत्र के सहायक उप निरीक्षक सुखबीर सिंह, प्रवीन कुमार, उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, ईएसआई जगपाल, मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार, एसपीओ संजय कुमार की टीम अपराध की तलाश मे महुआ खेडी के पास मौजूद थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भूपेन्द्र सिंह पुत्र प्रीतम सिंह वासी बडतौली जिला कुरुक्षेत्र अफीम बेचने का काम करता है। जो आज भी मोटरसाईकिल नंबर एचआर-07-वी-2001 पर बडतौली से गांव नखरोजपुर की तरफ अफीम बेचने के लिए आएगा। मौका पर राजपत्रित अधिकारी बलकार सिंह नायब तहसीलदार लाडवा को बुलाया गया। सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव नखरोजपुर रोड पर नाकाबंदी शुरू कर दी गई। कुछ देर बाद पुलिस को मोटरसाईकिल नंबर एचआर-07-वी-2001 पर सवार एक लड़का आता हुआ दिखाई दिया। जिसको शक के आधार पर रोक कर राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपी व उसकी मोटरसाईकिल की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर भूपेन्द्र सिंह के पास से 198 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ थाना बाबैन में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।