कुरूक्षेत्र।थानेसर से हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव मैदान में उतरी बीबी रविंदर कौर अजराना ने उदासीन ब्रह्म अखाड़ा मांडी साहिब के संचालक संत बाबा गुरविंदर सिंह से बुधवार को जीत का आशीर्वाद लिया। उन्होंने सबसे पहले मांडी साहिब में बने श्री गुरुद्वारा साहिब में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के समक्ष शीश नवाया और फिर संचालक बाबा गुरविंदर सिंह से मिलने पहुंची। इस दौरान उनके पति कवलजीत सिंह अजराना, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मैंबर सर्वजीत सिंह विर्क, नरेंद्र सिंह गिल, सरपंच गुरदेव सिंह, बलकार सिंह प्रधान, जुझार सिंह, दिलबाग सिंह, परमजीत सिंह वडै़च, सतनाम सिंह, जशनदीप सिंह, संदीप सिंह गिल, दरबारा सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
इसके उपरांत बीबी अजराना ने गांव अजराना खुर्द, सलपानी, गोगपुर, हिंगाखेड़ी, हंसाला, धुराला समेत अन्य क्षेत्रों में घर-घर जा कर छतरी का बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की। संगत को हरियाणा कमेटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बीबी अजराना ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने बच्चों को गुरमत व गुरबाणी से जोडऩे के लिए विशेष कदम उठाए हैं। इसी कवायद में संस्था द्वारा अलग-अलग अवसरों पर गुरुद्वारा साहिबान में जहां धार्मिक मुकाबले करवाए गए, वहीं बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उनका सम्मान भी किया गया।
बीबी अजराना ने कहा कि किसी भी कौम का भविष्य उसके बच्चे होते हैं, इसलिए हरियाणा कमेटी ने सेवा संभाल के बाद से ही बच्चों को गुरमत से जोड़ने के लिए भरसक प्रयास किए। पिछले समय में संस्था द्वारा अंबाला जिला के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही ऑठवीं पंजोखरा साहिब एवं गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब अंबाला शहर, गुरुद्वारा बादशाही बाग समेत अन्य कई गुरुद्वारा साहिबान में गुरबाणी कंठ मुकाबले, सिख मार्शल आर्ट प्रतियोगिताएं व प्रश्नोत्तरी करवाई हैं। इसके अलावा प्रशिक्षण शिविर भी लगाए गए, जिनमें अंतर्राष्ट्रीय गुरबाणी कथावाचक ज्ञानी साहिब सिंह समेत सिख पंथ के महान विद्वानों एवं हरियाणा कमेटी के प्रचारकों ने हजारों स्कूली विद्यार्थियों को गुरमत ज्ञान दिया। यही नहीं, प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को शुद्ध गुरबाणी पढ़ने, नितनेम करने और गौरवमयी सिख इतिहास की जानकारी भी दी गई। यही सिलसिला भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने संगत से अपील की कि हरियाणा कमेटी द्वारा किए गए जा कार्यों का अपने दिमाग में रख कर वोट करें। उन्होंने संगत को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि एक बार फिर से सेवा का मौका मिलने पर वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से काम करेंगे।
फोटो कैप्शन