करनाल 15 जनवरी। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक वजीर सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा 2024-25 के लिए 18-45 आयु वर्ग तक के किसानों और बेरोजगारों युवाओं को ड्रोन पायलट बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके लिए 20 जनवरी 2025 से 05 फरवरी 2025 तक विभागीय पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर आर्नेलाईन आवेदन आमत्रित किये गये है। इसके लिए हरियाणा राज्य से कुल लक्ष्य 500 के विपरीत 267 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया है व कुल 233 किसानों को प्रशिक्षण दिया जाना बाकी है। यह प्रशिक्षण बिना कोई शुल्क लिये दिया जायेगा। इच्छुक किसान/युवा अपना आवेदन भर सकता है। इसके लिए कुछ नियम व शर्ते लागू की गई है।
योग्यता अनुसार ये रहेंगे मानदंड
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक वजीर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी का चयन योग्यता अनुसार किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए किसान/युवा 18-30 आयु वर्ग का हो जिसके 25 नम्बर निर्धारित किए गए है।अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता कम से कम दसवीं पास होना जरुरी है। जिसके 40 नम्बर निर्धारित किए गए है। कस्टम हायरिंग सेन्टर / एफ०पी०ओ० के अनुभव के दस नम्बर अलग से दिये जायेगे। इसके साथ ही कृषि कार्य में अनुभव के लिये भी 04 कैटेगरी भी बनाई गई है जिसमें कुल 25 नम्बर रखे गये है। अभ्यर्थी के पास पी०पी०पी० आई-डी/वैध पासपोर्ट अनिवार्य।
उप कृषि निदेशक ने किसानों व बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे सरकार द्वारा चलाए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बढचढ कर भाग ले व ड्रोन का प्रशिक्षण पाकर आधुनिक खेती को करे जिससे खर्चा व श्रम को बचाने में योगदान दे। इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए अपने गांव के कृषि विकास अधिकारी / खण्ड कृषि अधिकारी/उप मंडल कृषि अधिकारी / सहायक कृषि अभियन्ता / उप कृषि निदेशक कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।