सभा की ओर से दूसरा सुखमनी साहब का पाठ एवं संकीर्तन तथा लंगर आयोजित किया गया।
रेवाड़ी के पंजाबी भवन के प्रांगण में दूसरे वार्षिक उत्सव में सुखमनी साहेब का पाठ एवं संकीर्तन का आयोजन किया गया। सभा प्रधान सचिन मलिक के नेतृत्व में गुरु कीर्तन अरदास ओर लंगर कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। समाज की ओर से आयोजित करवाए गए इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। पंजाबी समाज के अध्यक्ष एडवोकेट सचिन मलिक ने कहा कि यह दूसरा वार्षिक प्रोग्राम था जिसमें सुखमनी साहेब का पाठ किया गया है और इस तरह का आयोजन हर साल होते रहेंगे। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस यादगार पाठ के आयोजन के लिए भाई कन्हैया सेवा दल का भी आभार व्यक्त किया और भंडारे की व्यवस्था के लिए मुरली मनोहर मंडल का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि पंजाबी भवन के प्रांगण में वैवाहिक सेवा, निशुल्क पुस्तक बैंक, योग केंद्र, निशुल्क वस्त्र वितरण जैसी सभी गतिविधियां समाज की भलाई के लिए जारी रहेंगी। पंजाबी समाज के सचिव नरेंद्र बत्रा ने सचिन मलिक के समाज की सामाजिक जरूरतों के प्रति चिंता जताने के प्रयासों की सराहना की। समाज के प्रवक्ता डॉ. नवीन अदलखा ने कहा कि यह वास्तव में एक टीम प्रयास था और सभी ने बहुत अच्छे तरीके से काम किया। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सभा प्रधान सचिन मलिक और प्रवक्ता नवीन अदलखा ने पंजाबी समाज की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।