एसडीएम असंध ने गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी उपमंडल अधिकारियों की ली बैठक और दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।
असंध, करनाल,14 जनवरी। एसडीएम असंध राहुल (आईएएस) ने गणतंत्र दिवस समारोह के उपमंडल स्तर पर सफल आयोजन के लिए सभी उपमंडल अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम राहुल ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा एक राष्ट्रीय पर्व है। इस पर्व को गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाए और सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारियां आरंभ करें । गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को हर्षोल्लास, उमंग व उत्साह के साथ उपमंडल स्तर पर असंध में धूमधाम से मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर उन अधिकारी, कर्मचारी, मेधावी छात्रों व खिलाडिय़ों तथा एनजीओ और समाज सेवकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल ऐसे अधिकारियों, कर्मचारियों के नाम सम्मानित होने के लिए भेजें जाए जिन्होंने वास्तव में अपने विभाग के माध्यम से जनता के लिए बेहतरीन कार्य किया हो। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी अपनी सिफारिश सहित इन नामों की सूची 20 जनवरी तक एसडीएम कार्यालय भेजना सुनिश्चित करें।
एसडीएम राहुल ने अधिकारियों को निर्देश होते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह नई अनाज मंडी असंध में मनाया जाएगा। उन्होंने डीएसपी असंध को निर्देश दिए कि पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के समुचित प्रबंध होने चाहिए और उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को कहा कि रिहर्सल और समारोह के दिन बिजली व्यवस्था बाधित न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए और जनरेटर की व्यवस्था करवाएं तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि शहर की सड़कों और समारोह स्थल की सफाई व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि समारोह स्थल पर शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा पीने का पानी भी कम ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। मंच प्रबंधन का कार्य नायब तहसीलदार और नगरपालिका मिलकर करेंगे। समारोह में मीडिया व्यवस्था एवं प्रचार प्रसार संबंधित कार्य एआईपीरओ कार्यालय असंध की तरफ से किया जाएगा। समारोह एवं रिहर्सल के दौरान रिफ्रेशमेंट मार्केट कमेटी असंध द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले बच्चों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आने दे, उनके लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल, शौचालय तथा आने-जाने की व्यवस्था का उचित प्रबंध हो। यह व्यवस्था रिहर्सल के दिनों में भी होनी चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रिहर्सल व मुख्य समारोह वाले दिन समारोह स्थल पर एम्बुलेंस व डॉक्टरों की टीम तैनात करना सुनिश्चित करें। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि समारोह में बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अच्छी टीमों का चयन किया जाए और सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह की गरिमा के अनुरूप होने चाहिए।
इसके अलावा बीडीपीओ और नायब तहसीलदार असंध को नगर पालिका के साथ मिलकर प्रशंसा पत्र व निमंत्रण पत्र की छपाई व उनके वितरण करवाने का दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में युद्ध वीरांगनाओं के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानियों को भी निमंत्रण भेजा जाए।
एसडीएम राहुल (आईएएस) ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी समारोह की गरिमा के अनुरूप सभी तैयारियों को समय रहते पूरा करें और कहीं पर भी लापरवाही न बरते और उचित ढंग से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे।
इस अवसर पर डीएसपी महावीर सिंह, बीडीपीओ प्रशांत कुमार, नायब तहसीलदार राधेश्याम, बीईओ बलजीत सिंह, दिनेश नैन एसडीओ सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।