अम्बाला शहर, 12 जनवरी, 2025: पंजाबी बिरादरी विकास सभा हरियाणा के 11 वें पारिवारिक लोहड़ी मिलन समारोह श्री अरूट जी महाराज वाटिका सेक्टर 7 अंबाला शहर में हरियाणा विधानसभा में डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिड्ढा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जहां कार्यक्रम में पहुंचने पर पंजाबी बिरादरी विकास सभा हरियाणा रजिस्टर्ड, विश्व हिंदू परिषद अंबाला, रेजिडेंट सोशल कल्चरल वेलफेयर सोसायटी सेक्टर 7 व भाजपा के पार्षदों ने उनका जोरदार स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ कृष्ण डिप्टी स्पीकर हरियाणा विधानसभा ने अपने संबोधन में उपस्थित हजारों की तादाद में जन समूह को कहा कि त्योहार हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। त्योहारों से हमें अपनी संस्कृति और संस्कार मिलते हैं। त्योहारों को जब हम सामूहिक रूप से मनाते हैं तो इससे हमारी आपस में आत्मीयता बढ़ती है। लोग एक दूसरे को जानते हैं, पहचानते और समझते हैं। एक दूसरे के सुख-दुख में अपने अनुभव सांझा करते हैं। त्योहार ऋतुओं के साथ-साथ संस्कृति से भी हमें अपनों के साथ जोड़ते हैं। निश्चित तौर पर हमें त्योहारों को पूरे उत्साह, उमंग और जोश से मनाना चाहिए। यह हमारे जीवित होने का और अपने संस्कारों के प्रति जागृत होने का भी प्रचार करते है।
इस अवसर पर उन्होंने मातृ शक्ति का विशेष तौर आह्वान करते हुए कहा कि परिवार में माताओं को अपने बच्चों को यह संस्कार देने चाहिए कि वह जितना हो सके अधिक समय हो सके अपने परिवार के बुजुर्गों के साथ बिताएंगे, उनसे बातचीत करें, उनकी यादों को सुनें, उनके जीवन के संस्मरणों को जानें ताकि अनुभव का जो खजाना हमारे घरों में है उस तक हमारे बच्चे भी पहुंचे और उनके अनुभवों का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में रहते हुए हिंदू रहेंगे इसलिए हमारे बुजुर्गों ने पाकिस्तान को छोड़ा था अन्यथा धर्म बदल लेते तो आज वे भी पाकिस्तान में अपना जीवन व्यतीत कर रहे होते। धर्म के लिए इससे बड़ा बलिदान किसी कौम ने नहीं दिया। पूरे विश्व में यह सबसे बड़ा बलिदान है। परंतु कुछ लोगों ने अपनी तुच्छ मानसिकता की वजह से और चंद वोटांे के लिए हमें रफूजी कहा और रफूजी कहकर हमें दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने की चेष्टा की। जिसको लेकर हरियाणा विधानसभा में उन्हांेने सवाल उठाया था और यह मांग की थी कि इस पर भी एक एक्ट बने ताकि जो लोग अपनी छोटी मानसिकता के कारण समाज में दूसरे वर्गों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं उन पर अंकुश लग सके।
लोहड़ी के इस पावन अवसर पर उन्होंने समस्त जन समूह को बधाई देते हुए पंजाबी बिरादरी विकास सभा हरियाणा को अरोडवंश के आदि प्रवर्तक श्री अरुट जी महाराज की मूर्ति के लिए अपने स्वैच्छिक कोटे से ढाई लाख रुपए देने की घोषणा की और कहा कि मैं समाज के किसी काम आ सकूं तो मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस करूंगा। उन्होंने सभी उपस्थित जन समूह को जींद और चंडीगढ़ आकर अपनी बात कहने और अपनी सेवा का मौके देने आह्वान किया।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जन समूह को भगवान श्रीराम के अयोध्या जी में विग्रह स्थापित होने के एक वर्ष पूर्ण के उपलक्ष में प्रथम वर्षगांठ की भी बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि हम सबको अपने घरों में दीप उत्सव करके इस कार्यक्रम को मनाना चाहिए।
इस अवसर पर बिरादरी के प्रधान संदीप सचदेवा-एडवोकेट ने कहा की पारिवारिक लोहडी मिलन का यह कार्यक्रम समाज को जोड़ता है और हर साल इसमें संख्या बढ़ती जा रही है। यह एक अच्छा संकेत है कि समाज जागृत हो रहा है और अपने आप को मजबूत कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम को भव्य रूप देकर सफल बनाने के लिए बिरादरी के सभी सदस्यों ने अपना पूर्ण योगदान दिया और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जो अद्भुत माहौल बनाया वह निश्चित तौर पर दूसरे बच्चों को भी प्रेरणा देने वाला है। लोहड़ी के अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व निछावर किया और हमें हमारे संस्कारों से जोड़ रखा। हमें हमारे हिंदू होने पर गर्व है। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनदीप राणा ने भी शिरकत की। इस अवसर पर बिरादरी के संरक्षक राजकुमार मेहंदीरता, जगदीश चंद्र कालडा, महामंत्री अरुण मेहंदीरता, कवल थापर, राजेश लूथरा, विक्रम आनंद, पुनीत गुलाटी, संजय चोपड़ा, सतीश कालड़ा, दीपक बतरा, अशोक कक्कड़, बिंनी सचदेवा, राजीव मदान, सुमित बजाज, रोहित सभरवाल, अश्विनी ढींगरा, पवन चूघ, हितेश बजाज, विकेश चोपड़ा, हरिनारायण चावला, अमित सेठी, अतुल आहूजा, यश बहल, गुलशन भाटिया, सनी आनंद, अरविंद सिकरी, दीपक कुमार, विनीत ओबेराय, राकेश लूथरा, पुनीत सभरवाल, नरेश छाबड़ा, सुरेश अरोड़ा, दिनेश ग्रोवर, सुरेश सोनी, राजीव सपरा, कमल आहूजा, दीपक थरेजा, हैप्पी थरेजा, राजेश लूथरा, दीपक गुलाटी, पदम खन्ना, हरीश आहूजा, सुधीर चोपड़ा, पवन मुंजाल, प्रिंस खुराना, अतुल ढींगरा, विनीत वर्मा, वेद प्रकाश ढींगरा, सुरेश मक्कड़, शंकर खन्ना, रवि विक, नवीन सेठी, हरीश अलग, जोली, कमल गुंबर, आशु कक्कड़, दिनेश बजाज, हिमांशु कालड़ा, योगेश साहनी, सुरेंद्र भोला, विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री महेंद्र शर्मा, प्रचार मंत्री मोहित अहलूवालिया, बजरंग दल से संजू, भरत, यश, अमन व रेजिडेंट सोशल कल्चरल वेलफेयर सोसाइटी सैक्टर-7 के प्रेम गुप्ता, अनिल जैन, विपिन चोपड़ा, संदीप सचदेवा, बिन्नी सचदेवा, दीपक गुलाटी, मोहित, अमन बंसल, व भाजपा पार्षद हितेश जैन, शोभा पूनिया, रूबी सौदा, रमेश मल, सुरेश सहोता, सरदूल सिंह तथा शहर के जाने-माने डॉक्टर, आर्किटेक्ट्स एवं वकील व अनेकों गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।