बाबैन/बाबैन के गांव लखमड़ी निवासी एवं पंजाब में संगरूर के एसपी (ब्यूरो ऑप् इन्वेस्टीगेशन) नवरीत सिंह विर्क को पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री पुलिस मेडल के लिए चुना गया है। ईमानदारी व निष्ठा से पंजाब पुलिस में अपनी सेवाएं देने व ड्यूटी के दौरान अपना कर्तव्य पुरी लगन से निभाने पर पंजाब सरकार ने उन्हें मुख्यमंत्री पुलिस मेडल के लिए चुना है। पंजाब के राज्यपाल गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर नवरीत सिंह विर्क को मुख्यमंत्री पुलिस मेडल प्रदान कर सम्मानित करेंगे। इससे पूर्व भी डीजीपी पंजाब द्वारा पुलिस विभाग में सराहनीय सेवाएं देने के लिए उन्हें कई बार पुलिस विभाग के प्रशस्ति पत्रों से नवाजा जा चुका है। नवरीत सिंह विर्क के मुख्यमंत्री पुलिस मेडल के लिए चयनित होने पर उनके पैतृक गांव लखमड़ी में भी जश्न का माहौल है और गांव में लड्डू बांट कर खुशी का इजहार किया गया। नवरीत सिंह विर्क के पिता शमशेर जीत सिंह विर्क ने कहा कि उनके बेटे का मुख्यमंत्री पुलिस मेडल के लिए चुना उनके लिए बड़ा ही गौरव के पल है। उन्होंने कहा कि नवरीत सिंह विर्क बचपन से ही प्रतिभावान रहा है और उन्होंने राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में शानदार प्रदर्शन कर पंजाब पुलिस में एसपी के पद तक का शानदार सफर तय किया है। उन्होंने कहा कि नवरीत सिंह विर्क अच्छा खिलाड़ी होने के कारण हमेशा ही अनुशासित रहा है जिसका परिणाम है कि आज उनका चयन मुख्यमंत्री पुलिस मेडल के लिए हुआ है जिससे उसका सिर गर्व से ऊंचा हो गया है।