रामगढ़िया भवन गुरुद्वारा परिसर में हुई सभा आयोजित
कई जत्थों, सभा, सोसाइटियों के प्रतिनिधि हुए शामिल
रामगढ़िया समाज ने भी सैकड़ों की संख्या में दिया समर्थन
हरमनप्रीत सिंह ने जीप का बटन दबाकर जीताने की अपील की
कुरूक्षेत्र, 9 जनवरी।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 19 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए जहां सभी उम्मीदवारों ने अपनी ताकत झोंक दी है, वहीं थानेसर वार्ड नंबर 15 से चुनाव मैदान में उतरे हरमनप्रीत सिंह को बुधवार की दोपहर उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब कुरुक्षेत्र के कीर्ति नगर में स्थित रामगढ़िया भवन गुरुद्वारा परिसर में आयोजित सभा में रामगढ़िया समाज ने एकजुट होकर उन्हें अपना आशीर्वाद और समर्थन देने की घोषणा की। इस मौके पर रामगढ़िया समाज के अलावा रहमत फाउंडेशन, भाई तारु सिंह सेवक जत्था, श्री गुरु हरगोबिंद साहिब शास्त्र विद्यालय, बाबा फतेह सिंह सेवक जत्था, शब्द चौंकी जत्था, गुरु तेग बहादुर सेवक जत्था ने वार्ड 15 से चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी हरमनप्रीत सिंह को अपना समर्थन देने को घोषणा की।
हरियाणा सिख पंथक दल के प्रदेश प्रवक्ता लखविंदर पाल सिंह ग्रेवाल, चुनाव प्रभारी रिपु दमन सिंह चीमा ने भी हरमनप्रीत को अपना समर्थन देने की घोषणा की। वहीं शिरोमणि अकाली दल बादल ने भी हरमनप्रीत सिंह को अपना समर्थन देने की घोषणा की।
इस मौके पर सिख संगत को संबोधित करते हुए हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि वे उन सभी सभा, सोसाइटियों का आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने आज उन्हें अपना समर्थन और आशीर्वाद दिया है। उन्होंने सभी सिख संगत से अपील करते हुए कहा कि रविवार 19 जनवरी को उनके चुनाव निशान जीप के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें गुरु घरों की सेवा करने का मौका दें। वे गुरु घरों की मर्यादा को बरकरार रखते हुए कमेटी से जुड़े सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाएंगे। इस मौके पर महेंद्र सिंह, ज्ञानी मंगल सिंह, अमीर सिंह, हरभजन सिंह, सुरेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, लखविंदर सिंह ग्रेवाल, गुरतेज सिंह सेखों, जसबीर सिंह, अमरजीत सिंह, सुखपाल सिंह आदि ने अपने विचार रखे और हरमनप्रीत सिंह को भारी मतों से जीताने की अपील की।
इस मौके पर हरविंदर पाल सिंह, डीपी सिंह, सुरेंद्र सिंह, जतिंदर सिंह शंटी, हरजिंदर सिंह, करमजीत सिंह, कुलदीप सिंह, गुरदेव सिंह, मुख्तियार सिंह, गुरदीप सिंह, गुरजीत सिंह, मनजीत सिंह सोनू, कुलवंत सिंह, सुरजीत सिंह लाडी, अमर सिंह, महेंद्र सिंह बाजवा, बलविंदर सिंह बाजवा, हरविंदर सिंह दीपू, बलविंदर सिंह हैप्पी, हरभजन सिंह बंटी, चरणजीत सिंह, गुरमीत सिंह पाँधा, जसवंत सिंह, बलबीर सिंह, हरजीत सिंह, गुरसेवक सिंह, मनजीत सिंह, अजीत सिंह, हरजीत सिंह, गुरसेवक सिंह, मनजीत सिंह, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *