रेवाड़ी /हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने गुरुवार को बाल भवन में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवादियों की शिकायतों की सुनवाई की। अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि समिति की बैठक में गैर जरूरी मुद्दों के स्थान पर व्यापक जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दी जाए। बैठक के दौरान उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को फटकार लगाई। मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में पहुंचने पर डीसी अभिषेक कुमार मीना, एसपी डॉक्टर मयंक गुप्ता सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर मंत्री विपुल गोयल का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव, डीसी अभिषेक मीणा, एसपी मयंक गुप्ता, एडीसी अनुपमा अंजलि, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, चेयरमैन पूनम यादव, चेयरमैन कंवर सिंह, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह, एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव, सीटीएम प्रीति रावत सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने समिति की बैठक में परिवादियों की शिकायतें सुनी। काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को फटकार लगाई।
उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता के संतुष्ट होने या शिकायतों पर विभागीय कार्यवाही पूर्ण होने की स्थिति में ऐसे विषयों को बैठक में न रखा जाए और न ही ऐसे मामलों को लाया जाए जो पहले से ही न्यायालय में विचाराधीन हैं। कैबिनेट मंत्री ने परिवाद के संबंध में अधिकारियों को गंभीर दृष्टिकोण अपनाते हुए शिकायतकर्ताओं को राहत दिए जाने की सख्त हिदायत दी। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने मोहल्ला गुर्जरवाड़ा निवासी चरण सिंह की शिकायत पर बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रार्थी के नाम पर अविलंब बिजली कनेक्शन जारी किया जाए। नगर परिषद से संबंधित कंकर वाली जोहड़ पर अवैध अतिक्रमण के संबंध में पार्षद बबीता ओमप्रकाश द्वारा रखी गई शिकायत पर तथा वार्ड नंबर 30 पार्षद कुसुमलता एडवोकेट ने शास्त्री नगर की समस्याएं रखी। जिस पर मंत्री विपुल गोयल ने तुरंत संज्ञान लेते हुए नगर परिषद अधिकारियों को जल्द से जल्द अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से रेवाड़ी निवासी रेशमा देवी की शिकायत पर उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को अपनी रिपोर्ट दुरूस्त करने की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगली बैठक तक यदि रिपोर्ट ठीक नहीं की गई तो विभागीय अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी। गांव राजपुरा इस्तमुरार निवासी रामकरण द्वारा कृषि भूमि पर अवैध खनन के मामले की शिकायत पर कैबिनेट मंत्री ने जिला खनन अधिकारी को न्यायसंगत कार्यवाही करने की हिदायत दी। बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी उनके पास शिकायत लेकर आने वाले नागरिकों को बेवजह चक्कर न कटवाएं बल्कि उनकी शिकायत व समस्या का अविलंब उचित समाधान करते हुए राहत पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि वे सरकार द्वारा लागू योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें ताकि उनका लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच सके।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सरकार की ओर से न सिर्फ प्रदेश की जनता की शिकायतों और समस्याओं की सुनवाई की जा रही है, बल्कि उनका प्राथमिकता के आधार पर तेजी से निस्तारण भी सुनिश्चित किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से डीसी अभिषेक मीणा ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए प्रशासनिक गतिविधियों से अवगत कराया।