मैंने सभी अधिकारियों को सख्ती से कहा है कि अपने काम में तेजी लाएं और लोगों की समस्याओं का समाधान तुरंत करें – अनिल विज

श्री विज कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति बैठक में नन्हें स्कूली छात्र की वाहन की चपेट में आकर मृत्यु के मामले में सही व समय पर कार्यवाही न करने के लिए संबंधित जांच अधिकारी एएसआई सुखदेव को सस्पेंड करने के निर्देश दिए

श्री विज ने एक अन्य मामले में ग्राम सचिव को चार्जशीट के निर्देश दिए गए हैं

ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर एक एसआईटी बनाई गई है, जो पिछले एक साल में बदले गए खंभे व ट्रांसफार्मरों की जांच करेगी- विज

‘‘हम (ऊर्जा विभाग) स्मार्ट मीटर लगाने जा रहे हैं जिसमें प्रीपेड और पोस्टपेड की सुविधा भी होगी’’- विज

‘‘हम (परिवहन विभाग) 750 बसें खरीदने जा रहे हैं, यात्रियों को पोष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा टूरिज्म या रेलवे कारपोरेशन से किया जाएगा करार’’- विज

‘‘मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं मुझे एक भी डिपार्टमेंट ना दिया जाए तो भी मैं काम कर लूंगा’’- विज

‘‘किसानों के धरने को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार की नियत पर शक होता है, कहीं यह किसी अनहोनी होने का इंतजार तो नहीं कर रहे’’- विज

विज का आप पार्टी से सवाल- क्या आज यूपी और बिहार के लोग आम आदमी पार्टी के लिए बिकाऊ लोग बन गए

चंडीगढ़, 10 जनवरी –  हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश को बुलेट ट्रेन युग में लेकर जाना चाहते हैं लेकिन कुछ विभाग आज भी बैलगाड़ी की रफ्तार से चल रहे हैं इसलिए मैंने सभी अधिकारियों को सख्ती से कहा है कि अपने काम में तेजी लाएं और लोगों की समस्याओं का समाधान तुरंत करें। इसी कडी में श्री विज के द्वारा आज कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति बैठक में नन्हें स्कूली छात्र की वाहन की चपेट में आकर मृत्सु के मामले में सही व समय पर कार्यवाही न करने के लिए संबंधित जांच अधिकारी एएसआई सुखदेव को सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार,  एक अन्य मामले में ग्राम सचिव को चार्जशीट के निर्देश दिए गए हैं’’।

श्री विज आज कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के उपरांत मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

कैथल में आज एक पुलिस कर्मचारी को सस्पेंड करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘इतने लंबे समय से इस पुलिस कर्म%