कलाकार हॉबी धालीवाल,दिल्ली कमेटी के पदाधिकारी व मैंबरों ने मांगे वोट
शिक्षण संस्थानों की कायाकल्प के लिए उठाए गए अहम कदम : बीबी रविंदर कौर
हरियाणा कमेटी के मौजूदा पदाधिकारियों व मैंबर साहिबान भी पहुंचे समर्थन के लिए
कुरुक्षेत्र, 9 जनवरी
थानेसर से हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी का चुनाव लड़ रही बीबी रविंदर कौर अजराना के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भारी गिनती में पहुंची सिख संगत के बीच हुआ। सेकटर-10 में नए बस स्टैंड के नजदीक एससीओ -1 में कार्यालय उद्घाटन अवसर पर पहुंचे कलाकार हॉबी धालीवाल, दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के महासचिव जगदीश सिंह काहलो, मैंबर सर्वजीत सिंह विर्क, गुरमीत सिंह भाटिया, हरमीत सिंह पप्पा, हरियाणा सि0ख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के संयुकत सचिव गुलाब सिंह मुनक, कार्यकारिणी समिति मैंबर परमजीत सिंह मक्कड़, तरविंदरपाल सिंह अंबाला शहर, मैंबर हरविंदर सिंह बिंदू ने थानेसर की सिख संगत से छतरी का बटन दबाकर बीबी रविंदर कौर को फिर से विजयी बनाने की अपील की। इससे पहले यहां पहुंचे सभी अतिथियों ने गुरु चरणों में अरदास करके कार्यालय का उद्घाटन किया। उपरोकत सभी अतिथियों समेत कलाकार हॉबी धालीवाल ने बीबी अजराना के लिए वोट मांगते हुए उन्हें विजयी बनाने की अपील संगत से की।
सिख संगत को संबोधित करते हुए बीबी रविंदर कौर अजराना ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी ने शिक्षण संस्थानों की कायाकल्प करने के लिए आवश्यक एवं सार्थक काम किया है। संस्था की कार्यकारिणी समिति ने शिक्षण संस्थानों में न सिर्फ विद्यार्थियों की गिनती बढ़ाने के लिए जरुरी कदम उठाए, बल्कि शिक्षक स्टाफ की आठ-आठ माह से पैडिंग सैलरी भी हरियाणा कमेटी ने दी। हरियाणा कमेटी द्वारा अब तक किए गए कार्यों का उल्लेख सिख संगत के समक्ष रखते हुए बीबी अजराना ने बताया कि कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों के हित में फैसले लेते हुए उनका जीवनयापन ऊपर उठाने के लिए जरुरी कार्य किए। इसके साथ ही अपने अधीन आने वाले श्री गुरु हरकृष्ण साहिब खालसा कॉलेज पंजोखरा साहिब, माता सुंदरी गल्र्स कॉलेज निसिंग, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब खालसा स्कूल कैथल व दशमेश सीनियर सैकेंडरी स्कूल कपाल मोचन बिलासपुर में अनेक बार निरीक्षण करके वहां की कमियों को दूर करने के लिए जरुरी कदम उठाए। स्कूलों को सीबीएससी से मान्यता दिलाने के लिए बोर्ड के मापदंड पूरे किए गए हैं, जबकि विद्यार्थियों केआवागमन के लिए स्कूलों में बसें खरीद करके दी गई है। इसके साथ ही कॉलेजों में नए पाठ्यक्रम शुरु किए गए। यही नहीं, विद्यार्थियोंं को गुरमत ज्ञान देने के लिए धार्मिक मुकाबलों का दौर भी लगातार जारी है। धर्म प्रचार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि गुरु साहिबान के ऐतिहासिक दिवस संस्था द्वारा बड़ी ही श्रद्धा एवं बड़े स्तर पर मनाए जा रहे हैं। पिछले दिनों दिसंबर महीनें में जहां शहीदी पखवाड़े के तहत सफर-ए-शहादत के चलते शहीदी समागम करवाए गए है, वहीं इसी साल आ रही श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350 साला जन्म शताबदी को भी प्रदेश स्तर पर मनाने के लिए तैयारी की जा रही है। यह जन्म शताबदी ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब धमतान साहिब में मनाई जाएगी, जिसके लिए गुरुद्वारा साहिब में नई परियोजनाओं पर जोरों से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा शिक्षा एवं धर्म प्रचार क्षेत्र में बाखूबी काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था की मौजूदा कार्यकारिणी ने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से काम किया है, इसलिए उन्हें एक बार फिर से सेवा का मौका दिया जाना चाहिए। इस मौके पर सरपंच गुरदेव सिंह, सरपंच सुखबीर सिंह, सरपंच बलिहार सिंह, नरेंद्र सिंह गिल, हरमीत सिंह, गुरविंदर सिंह बिट्टू, अतिंदर सिंह, रिशपाल सिंह सरपंच, हरजवंत सिंह, गुरलाल सिंह सहित भारी गिनती में संगत मौजूद रही।