अंबाला, 9 जनवरी: उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर मौके पर समाधान किया जाए और जो शिकायतें वेरीफिकेशन या अन्य कारणों से लंबित रहती हैं, उनका भी समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही या कोताही नहीं होनी चाहिए।
उपायुक्त ने यह बात आज अपने कार्यालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने शिविर में आए नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रत्येक शिकायत का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का निवारण
शिविर में कुल 5 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 4 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि 1 शिकायत के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
समस्याओं का त्वरित समाधान प्राथमिकता
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार, जिलास्तर और उपमंडल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।
इस अवसर पर नगराधीश पूजा कुमारी,जॉइंट कमिश्नर नगर निगम पुनीत, डीएसपी सुरेश कुमार डीडीपीओ दिनेश शर्मा, डीआरओ तरुण सहोता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।