शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए उपायुक्त स्वयं उतरी फील्ड में, शहर की डंपिंग स्थलों का किया निरीक्षण, गंदगी फैलाने और आग लगाने पर 2 दुकानदारों के किए चालान, नप अधिकारियों को दिए रेहड़ी चालकों और दुकानदारों के साथ निरंतर बैठक करने के आदेश, अगर सुगम स्वच्छता कंपनी ने कचरा नहीं उठाया तो किया जाएगा ब्लैक लिस्ट, डंपिंग स्थलों पर नजर नहीं आनी चाहिए गंदगी,सेक्टर 17 की मार्केट में सुरक्षा व्यवस्था के होंगे पुख्ता इंतजाम, सेक्टर 17 के पार्क का सौंदर्यीकरण करने का तैयार किया जाएगा प्रस्ताव,अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने के लिए दिए आदेश

डॉ. राजेश वधवा

कुरूक्षेत्र।  शहर की स्वच्छता को टॉप रैंकिंग मेें शुमार करने के लिए उपायुक्त नेहा सिंह नेे स्वयं कमान संभाल ली है। इस उद्देश्य को जहन में रखकर उपायुक्त को स्वयं फील्ड में उतरना पड़ा और शहर के मुख्य गंदगी वाले स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान गंदगी फैलाने और आग लगाने पर प्रदूषण करने वाले 2 दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर चालान भी किए। इतना ही नहीं शहर से कचरा एकत्रित करने वाली सुगम स्वच्छता कंपनी को चेतावनी दी कि अगर निरंतर कचरे का उठान कार्य नहीं हुआ तो कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने में देरी नहीं की जाएगी।
उपायुक्त नेहा सिंह वीरवार को शहर की स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लेने के लिए स्वयं फील्ड में उतरी और विभिन्न डम्पिंग स्थलों का जायजा लिया। उपायुक्त नेहा सिंह ने नगरपरिषद, वाह फाउंडेशन संस्था और सुगम स्वच्छता कंपनी के अधिकारियों को साथ लेकर सबसे पहले उपायुक्त निवास के समक्ष स्वच्छता का जायजा लिया। यहां पर दरोगा और सफाई कर्मचारियों से सीधी बातचीत करते हुए उपायुक्त ने सख्त आदेश दिए कि इस स्थल पर कचरा नजर नहीं आना चाहिए और जो भी व्यक्ति इस स्थल पर कचरा डालेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसके साथ ही वाह फाउंडेशन के अधिकारी जसबीर सिंह से इस स्थल को पार्क के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए है। यहां पर सफाई कर्मचारियों को कचरा डालने के लिए कट्टïे और ई-रिक्शा को किराए पर लेने के लिए डीएमसी को निर्देश दिए है ताकि कचरे को एकत्रित करके सही स्थल पर पहुंचाया जा सके।
उपायुक्त ने कैलाश नगर, कांग्रेस भवन के साथ सेक्टर 13 में खाली पड़ी जमीन, परशुराम चौक, शोरगिर बस्ती, पुराने बस स्टैंड के सामने डंपिंग स्थल, सेक्टर 17 बस स्टैंड के सामने, सेक्टर 17 की मुख्य मार्केट, झांसा रोड जनता स्कूल, झांसा रोड जिंदल पार्क के समक्ष डंपिंग स्थलों का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि डंपिंग स्थलों पर मिट्टी डाली जाए ताकि गंदगी नजर ना आए। इस कार्य को पूरा करने के लिए कुछ घंटों का ही समय दिया गया है, इन सभी डंपिंग स्थलों की रिपोर्ट शुक्रवार को देने के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अधिकारियों के साथ-साथ एजेंसियों के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि जहां-जहां रेहड़ी मार्किट लगती है वहां रेहड़ी चालकों से बैठक कर जागरूक करे और सभी जगहों पर डस्टबिन उपलब्ध करवाए जाए ताकि दुकानदार और रेहड़ी चालक अपने कचरे को डस्टबीन में ही डाल सके।
उपायुक्त ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए अधिकारियों को एक्टिव मोड में काम करना होगा और शहर के प्रत्येक नागरिक को अपनी मानसिकता में बदलाव लाकर गंदगी को डस्टबीन में ही डालना सुनिश्चित करना होगा। कोई भी व्यक्ति कचरे को सडक़ों पर और डंपिंग स्थल पर डालने से बचना होगा। जब सभी व्यक्ति प्रशासन का सहयोग करेंगे तो निश्चित ही शहर को स्वच्छ और सुंदर बना सकेंगे। इस मौके पर डीएमसी पंकज सेतिया सहित नगर परिषद के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
दो दुकानदारों पर लगाया 2-2 हजार रुपए का जुर्माना
उपायुक्त नेहा सिंह ने कैलाश नगर में एक दुकानदार श्री श्याम डेयरी फार्म को गंदगी फैलाने पर 2 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही आग लगाकर हाथ सेकने वाले दुकानदार रवि मोटर्स पर भी 2 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि कचरे को सडक़ों पर मत फैंके और डस्टबीन का ही प्रयोग करे।
सैक्टर 17 की मार्किट में सुरक्षा व्यवस्था के होंगे पुख्ता इंतजाम
उपायुक्त नेहा सिंह ने जब सैक्टर 17 की मार्किट की स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान मार्किट एसोसिएशन की तरफ से सुरेन्द्र जैन व अन्य नागरिकों ने समस्या रखी कि सेक्टर 17 की पार्किंग स्थल पर रेहड़ी मार्किट लगने के बाद सायं के समय शरारती तत्व उपद्रव करते है, गाड़ियों में बैठकर शराब का सेवन करते है, यहां तक की दुकानदारों के साथ मारपीट पर भी उतर आते है। उन्होंने उपायुक्त के समक्ष पीसीआर की नियमित रूप से ड्यूटी लगाने की अपील की। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि दुकानदारों को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी और आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
सेक्टर 17 के पार्क का सौंदर्यीकरण करने का तैयार किया जाएगा प्रस्ताव
उपायुक्त नेहा सिंह के समक्ष सेक्टर 17 की तरफ से सुरेन्द्र जैन, सेवा सिंह सहित अन्य लोगों ने सेक्टर 17 के पार्क की दयनीय हालत के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस जानकारी के बाद उपायुक्त ने स्वयं सेक्टर 17 की पार्क का निरीक्षण किया और नागरिकों को आश्वासन दिया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के माध्यम से पार्क के सौन्द्रर्यकरण के साथ-साथ स्वच्छता को लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इसके लिए सम्बन्धित विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे।
अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने के लिए दिए आदेश
उपायुक्त ने कहा कि सैक्टर 17 के मुख्य मार्गों के साथ-साथ शहर की अन्य सडक़ों से भी अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को सख्ती के साथ चलाने के लिए नगरपरिषद के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है।
दरोगाओं को दिए रात्रि के समय कचरा एकत्रित करने के निर्देश
उपायुक्त ने शहर की स्वच्छता पर निगरानी रखने वाले 10 दरोगाओं को सख्त निर्देश दिए कि रात्रि के समय दुकानदारों और रेहड़ी चालकों से कचरा एकत्रित करेंगे और इन दरोगाओं को एजेंसी के अधिकारी एक-एक टीपर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *