नारायणगढ़, 9 जनवरी। गणतन्त्र दिवस समारोह 26 जनवरी का राष्ट्रीय पर्व पर अनाज मण्डी नारयणगढ़ में आयोजित होगा। इस समारोह के सफल आयोजन को लेकर एसडीएम शाश्वत् सांगवान ने उपमण्डल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें समारोह की तैयारियों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि मार्च पास्ट व सांस्कृतिक आदि कार्यक्रमों की रिर्हसल 22 और 24 जनवरी को नई अनाज मण्ड़ी में होगी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। ऐसे अधिकारियों/कर्मचारियों के नाम विभागाध्यक्ष एसडीएम कार्यालय में 20 जनवरी तक भिजवाना सुनिश्चित करें और यह देख ले कि जिस अधिकारी/कर्मचारी का नाम भेजा जाए उस पर कोई विभागीय जांच लम्बित न हो।
उन्होनें कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जिन भी विभागों के अधिकारियों की जो डयूटी लगाई गई है, उसे समय रहते पूरा कर लें और किसी भी प्रकार की कौताही व लापरवाही न बरतें तथा गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल और समारोह के दौरान समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को ही समारोह में प्रस्तुत किये जाने वाले सभी कार्यक्रमों की फाइनल रिहर्सल अनाज मण्डी में होगी।
बैठक में डीएसपी सूरज चावला, नायब तहसीलदार संजीव अत्रि, बीडीपीओ जोगेश कुमार, स्टैनो नवीन सैनी, खण्ड शिक्षा अधिकारी शहजादपुर ज्योति सभ्रवाल, मुख्याध्यापक सुरेन्द्र धीमान, पीडबल्यूडी विभाग के एसडीओं दिनेश कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ अंकूश सहगल, मार्किट कमेटी के सचिव अखिलेश शर्मा, सीडीपीओ किरण बाला सहित नगरपालिका, कृषि, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बिजली निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।