पूरी भव्यता के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, विभिन्न विभागों की झांकियां रहेंगी आकर्षण का केंद्र
पिहोवा 8 जनवरी – उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को मनाने में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से सम्बंधित सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर लें ताकि गणतंत्र दिवस समारोह को पूरी भव्यता के साथ मनाया जाए। वे बुधवार को अपने कार्यालय में सभी अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे तथा जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे थे।
एसडीएम अमन कुमार ने कहा कि हर वर्ष राष्टï्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जाता है। गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन पिहोवा की अनाजमंडी में किया जाएगा। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। प्रत्येक प्रस्तुति एक निर्धारित अवधि के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके अतिरिक्त मुख्यातिथि द्वारा परेड की सलामी ली जाएगी। एसडीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में कार्यक्रमों की रिहर्सल 21, 22 व 23 जनवरी को की जाएगी तथा फाईनल रिहर्सल 24 जनवरी को अनाजमंडी पिहोवा में की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन प्रात: 9 बजे सभी सरकारी भवनों के ऊपर तिरंगा लहराया जाए।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल से समय रहते तैयारियां पूर्ण कर लें। नगरपालिका द्वारा समारोह स्थल के साथ-साथ पूरे शहर में सफाई व्यवस्था की जाए। इसके अतिरिक्त ठंड को ध्यान में रखते हुए समारोह में बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा राज्य सरकार की विकासात्मक गतिविधियों पर आधारित झांकियां भी निकाली जाएंगी। विभिन्न विभागों की झांकियों में हरियाणा विकास की तस्वीर नजर आनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा मार्च पास्ट की प्रस्तुति भव्य होनी चाहिए। एसडीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विभिन्न स्कूलों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समय रहते रिहर्सल करवाई जाए। एसडीएम ने कहा कि बच्चों को दी जाने वाली रिफ्रशमेंट सामग्री की गुणवत्ता की जांच चिकित्सकों द्वारा की जाए ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *