अवैध निर्माण व अतिक्रमण हटाने के लिए डीटीपी कार्यालय की तरफ से निर्धारित किया शेड्यूल, उपायुक्त ने क्षेत्र अनुसार डयूटी मैजिस्ट्रेट को दिए आदेश
कुरुक्षेत्र 7 जनवरी। उपायुक्त नेहा एवं जिलाधीश नेहा सिंह ने कहा कि जिला नगर योजनाकार विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कुरुक्षेत्र की शहरी और कन्ट्रोल एरिया से अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ अवैध निर्माण गिराने के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। इस विभाग की तरफ से बकायदा एक शेड्यूल भी तैयार किया गया है। इस शैडयूल के अनुसार अधिकारी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करेंगे।
जिलाधीश नेहा सिंह ने जारी आदेशों में कहा है कि जिला नगर योजनाकार अधिकारी कुरुक्षेत्र के आवेदन के आधार पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के अंतर्गत शहरी क्षेत्र और कन्ट्रोल एरिया से अतिक्रमण हटाने और अवैध निर्माण गिरवाने के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। इनमें तहसीलदार लाडवा, नायब तहसीलदार इस्माईलाबाद, तहसीलदार शाहबाद, तहसीलदार पिहोवा, नायब तहसीलदार थानेसर को निर्धारित शैडयूल के अनुसार डयूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में जिम्मेवारी सौंपी गई है।
उन्होंने कहा कि डीटीपी की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी माह में कार्रवाई करने के लिए एक शेड्यूल तैयार किया गया है, इस शैडयूल के अनुसार कुरुक्षेत्र जिले के शहरी और कन्ट्रोल एरिया से अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटवाने का काम किया जाएगा। यह टीम हाई कोर्ट के आदेशानुसार राज्य, राजमार्ग और राष्टï्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ निर्धारित मापदंडों के अनुसार 30 मीटर के अंदर बनाए गए निर्माण कार्य को लेकर नियमानुसार कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके साथ ही सभी अधिकारी व कर्मचारी सरकार की हिदायतों के अनुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।