एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किये गए नशीले पदार्थों को किया चैक ।
मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मंडल अम्बाला श्री शिवास कविराज कुरुक्षेत्र पुलिस लाईन स्थित गैस्ट हाऊस पहुंचे। पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस विभाग द्वारा जब्त किये गये नशीली वस्तु अधिनियम के तहत नशीले पदार्थों को चैक किया। महानिरीक्षक महोदय ने मालखाने के रख-रखाव सम्बन्धी जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए। उनके साथ पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला भी मौजूद रहे।जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर नशा तस्करों पर पर कारवाई करते हुए नशीले पदार्थ बरामद किये जाते हैं। नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामले दर्ज करके नशा तस्करों के कब्जे से नशीले पदार्थों को जब्त किया जाता है। जब्त शुद्धा नशीले पदार्थो को एक कानूनी प्रक्रिया के तहत नष्ट किया जाता है, ताकि इस प्रकार के नशीले पदार्थों का दुरुप्रयोग न हो सकें। इन नशीले पदार्थो को समय-समय पर उच्च अधिकारियों द्वारा चैक किया जाता है। मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मंडल अम्बाला श्री शिवास कविराज ने पुलिस लाइन में कुरुक्षेत्र मालखाने का निरीक्षण कर चैक किया। उन्होंने बताया कि को जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा तहत जब्त किये गये चूरापोस्त, स्मैक, चरस, गांजा, हैरोईन, सुल्फा व नशीली दवाईयों को चैक किया गया। पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने जिला में बरामद कुल 212 लंबित मदो से संबंधित मादक पदार्थ मदों का निरीक्षण किया जो दुरुस्त पाए गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला कुरुक्षेत्र के 212 अभियोगों में जब्त नशीले पदार्थों को चैक किया गया तथा दुरुस्त पाए जाने पर मादक पदार्थों को सीलबन्द करके रखा गया। इन मादक पदार्थों को जल्द ही उच्च अधिकारियों से आदेश प्राप्त करके नष्ट किया जायेगा। इस मौका पर डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से रीडर एएसआई सुखबीर सिंह, बिजेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, कमल, पुलिस अधीक्षक रीडर एसआई विशाल कुमार व कुरुक्षेत्र मालखाना मोहर्र सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार मौजूद रहे।