उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर जिला अधिकारियों की ली बैठक और दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
करनाल, 7 जनवरी।
 उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा एक राष्ट्रीय पर्व है। इस पर्व को गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाए और सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारियों में जुटे जाए। गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को हर्षोल्लास, उमंग व उत्साह के साथ करनाल में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त ने मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर उन अधिकारी, कर्मचारी, मेधावी छात्रों व खिलाडिय़ों तथा एनजीओ और समाज सेवकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल ऐसे अधिकारियों, कर्मचारियों के नाम सम्मानित होने के लिए भेजें जाए जिन्होंने वास्तव में अपने विभाग के माध्यम से जनता के लिए बेहतरीन कार्य किया हो। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी अपनी सिफारिश सहित इन नामों की सूचि जल्द से जल्द नगराधीश करनाल कार्यलय / उपायुक्त कार्यालय की फूटकर शाखा कमरा नम्बर 26 प्रथम मंजिल लघु सचिवालय करनाल में भेजें। उन्होंने बताया कि समारोह में परेड की टुकड़ी शामिल रहेंगी। ये सभी टुकडिय़ां एसडीएम करनाल, एमडी शुगर मिल करनाल, नगराधीश, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा जिला शिक्षा अधिकारी की देखरेख में पूर्व अभ्यास करेंगी। उन्होंने बताया कि समारोह में स्कूली बच्चों का सामूहिक मास पीटी शो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल रहेंगे तथा विभिन्न विभागों की ओर से सुंदर झांकियां भी निकाली जाएंगी।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले बच्चों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आने दे, उनके लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल, शौचालय तथा आने-जाने की व्यवस्था का उचित प्रबंध हो। यह व्यवस्था रिहर्सल के दिनों में भी रहे तथा पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के समुचित प्रबंध होने चाहिए और जीएम रोडवेज द्वारा बसों की व्यवस्था करवाई जाए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को कहा कि रिहर्सल और समारोह के दिन बिजली व्यवस्था बाधित न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए और जनरेटर की व्यवस्था करवाएं। उन्होंने बागवानी विभाग के अधिकारियों को कहा कि सजावट का कार्य सही हो इसे सुनिश्चित करें तथा नगर निगम के अधिकारी को निर्देश दिए कि समारोह स्थल की सफाई व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि समारोह स्थल पर शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा पीने का पानी भी कम ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय द्वारा समारोह पर साऊंड व्यवस्था का प्रबंध करवाया जाएगा।
उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे रिहर्सल व मुख्य समारोह वाले दिन समारोह स्थल पर एम्बुलेंस व डॉक्टरों की टीम तैनात करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर समारोह स्थल व शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर विभिन्न विभागों द्वारा स्वागत गेट लगाए जाएंगे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि समारोह में बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अच्छी टीमों का चयन किया जाए और सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह की गरिमा के अनुरूप होने चाहिए। उन्होंने अन्य तैयारियों जिनमें सफाई, रंगोली, पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था, समारोह के अनुरूप फ्लेक्स तैयार करवाना, बच्चों के लिए बसों व रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बेरिकेडिंग, सजावटी पौधे के गमले, शील्डें तैयार करवाने तथा आमन्त्रण कार्ड इत्यादि के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। गणतंत्र दिवस समारोह के ऑल ओवर इंचार्ज एडीसी यश जालुका होंगे। इनकी देखरेख में गठित कमेटी द्वारा सांस्कृतिक टीमों का चयन किया जाएगा। इसके अलावा नगराधीश को प्रशंसा पत्र व निमंत्रण पत्र की छपाई व उनके वितरण करवाने का दायित्व सौंपा गया है। कार्यक्रम में युद्ध वीरांगनाओं के साथ-साथ भूतपूर्व सैनिकों को भी निमंत्रण भेजा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह सभी उप मंडलों पर भी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के ऑल ओवर इंचार्ज संबंधित एसडीएम रहेगें और वे समय रहते सभी आवश्यक प्रबंध पूरे करें।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, एडीसी यश जालुका, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम असंध राहुल, एसडीएम इंद्री अशोक कुमार, एसडीएम घरौंडा राजेश सोनी, एसडीएम नीलोखेड़ी अशोक कुमार, शुगर मिल के एमडी हितेंद्र शर्मा, नगराधीश मोनिका, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी संजय टांक, जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल रहें।
बॉक्स : इन विभागों की गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियां होंगी शामिल
उपायुक्त ने कहा कि सरकार की विकासात्मक परियोजनाओं तथा जन कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाने वाली विभिन्न विभागों की झांकियां सुंदर व आकर्षक के साथ-साथ संदेश देने वाली हो। इनमें पुलिस विभाग, नगर निगम, शुगर मिल करनाल, हरियाणा राज्य परिवहन करनाल, स्वास्थ्य विभाग करनाल, सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, बिजली, बागवानी, स्मार्ट सिटी परियोजना, शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, डीआरडीए, पंचायती राज, हैफेड, महिला एवं बाल विकास विभाग, एमएसएमई करनाल तथा जिला रेड क्रॉस सोसाइटी करनाल की झांकी शामिल रहेंगी।
बॉक्स: शहीद स्मारक पर 26 जनवरी को मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि – डीसी।
उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा 26 जनवरी को मुख्य समारोह में शामिल होने से पहले कर्ण पार्क के पास स्थापित शहीदी स्मारक पर पहुंचकर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस कार्यक्रम के स्थल पर आवश्यक प्रबंधों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि साफ-सफाई व साज-सज्जा बेहतरीन ढंग से की जाए। इस कार्यक्रम के ऑल ओवर इंचार्ज सैनिक बोर्ड के सचिव रहेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *