करनाल , 3 जनवरी।    विधायक जगमोहन आनंद ने आज जिला भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं गजराज हॉस्पिटल द्वारा लगाई डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक ने कहा स्वास्थ्य के क्षेत्र में डायलिसिस की सुविधाएं शुरू हो गई है, जिससे करनाल के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। इस डायलिसिस सेंटर में आयुष्मान कार्ड धारकों मुफ्त में डायलिसिस की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही अन्य लोगों को भी किफायती दरों पर सुविधा मिलेगी ।
इस मौके पर  विधायक ने कहा कि आज के समय सभी को अच्छे स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत रहती है। डायलिसिस भी इन सेवाओं में से एक है। यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वे गजराज हॉस्पिटल का धन्यवाद करते हैं, साथ ही यह उम्मीद भी करते हैं, कि यह हॉस्पिटल अपनी बात पर कायम रहेंगे और जन सेवा के लिए समर्पित रहेंगें।
विधायक जगमोहन आनंद ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि करनाल की जनता सुखी व स्वस्थ रहें। भगवान से प्रार्थना करते है कि यदि कोई रोगी यहां आता है तो उसका सही इलाज करें।
इस मौके पर डॉ. मुकेश ने कहा कि गजराज हॉस्पिटल हमेशा जन सेवा एवं जन कल्याण के लिए तत्पर रहता है।  डायलिसिस गंभीर किडनी रोगियों के लिए जरूरी होती है। हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत द्वारा विभिन्न सुविधाएं अच्छी गुणवत्ता के साथ मुफ्त में दी जाती है। इसके अलावा अन्य लोगों को यह सुविधाएं 50 प्रतिशत कम दरों पर डायलिसिस की सुविधा दी जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोकवीर, जिला मीडिया प्रभारी एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ अशोक कुमार, जिला संयोजक डॉ.अमित कुमार, सहसंयोजक डॉ.महेंद्र प्रताप, महामंत्री डॉ.विक्रम टुटेजा, अर्बन मंडल महासचिव अजय कश्यप, सचिव आकाश अरोड़ा, दिनेश तनेजा, राजेश दिवान एवं नवीन गुम्बर, डॉ. शुभम कौशिक, डॉ. मुकेश कौशिक, डॉ. अनमोल शिव अरोड़ा,डा क्रांतिकर , केपीएस बब्बर, याद राम, राकेश कौशिक, परविंदर कुमार,डॉ. संजय कुमार, सोमनाथ तंवर मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *