न्यू जयराम सैनिक स्कूल में मैंटर सैनिक स्कूल कुंजपुरा से अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचे
कुरुक्षेत्र, 3 जनवरी : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से श्रीमती केसरी देवी जयराम पब्लिक स्कूल के साथ न्यू जयराम सैनिक स्कूल का तिमाही निरीक्षण किया गया। इस मौके पर लोहार माजरा स्थित न्यू सैनिक स्कूल का निरीक्षण करने के लिए मैंटर सैनिक स्कूल कुंजपुरा के कार्यवाहक प्राचार्य स्क्वाड्रन लीडर मनप्रीत सिंह, वरिष्ठ पी.जी.टी. दिनेश शर्मा एवं अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद इत्यादि अधिकारी शामिल रहे। इस अवसर पर टीम द्वारा श्री जयराम शिक्षण संस्थान परिसर में आवासीय सैनिक स्कूल की कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, खेल कूद मैदान, सभागार भवन और भोजनालय का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम ने संबंधित कागजात का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर निरीक्षण टीम ने सैनिक स्कूल से संबंधित गतिविधियों, क्रियाकलापों एवं कागजात के रखरखाव की सराहना की। साथ ही श्री जयराम शिक्षण संस्थान प्रबंधन समिति की भी प्रशंसा की। सैनिक स्कूल के निरीक्षण के दौरान श्री जयराम शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष टी.के. शर्मा, निदेशक एस.एन. गुप्ता, प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कुमार, कोऑर्डिनेटर मनप्रीत कौर सहित स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *