अंबाला, 3 जनवरी- एडीसी डा. ब्रह्मजीत सिंह ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करवाने के साथ-साथ जो भी लम्बित शिकायतें है उनका समाधान भी तत्परता से करवाना सुनिश्चत करे।
एडीसी डा. ब्रह्मजीत सिंह शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार मे आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करने के दौरान सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दे रहें थे। इस दौरान उन्होंने समाधान शिविर मे आएं लोगो की समस्याओं को सुना और साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को प्रत्येक प्रार्थी की समस्या का तत्परता से समाधान करने के निर्देश दिए।
बतां दें कि शुक्रवार को जिलास्तर पर समाधान शिविर मे कुल 4 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका एडीसी द्वारा संबंधित अधिकारियों को तय समय मे समाधान करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान समाधान शिविर में अंबाला शहर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से सुमन रानी परिवार पहचान पत्र संबंधी समस्या को लेकर, साहा से राजकुमार अविवाहित पेंशन बनवाने को लेकर, जगाधरी गेट अंबाला शहर से रेशमा ने राशन कार्ड संबधी समस्या को रखा, गांव मटेडी जट्टा से नसीब सिंह अपने पोते पवन कुमार की फैमिली इन्कम कम करवाने को लेकर पहुंचे थे।
एडीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिलास्तर व उप मण्डल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस मे सुबह 10 बजे से 12 बजें तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है समाधान शिविर लगाने का मुख्य उदेश्य लोगो की समस्याओं का जल्द समाधान करना है, इसी सोच के साथ सभी सम्बंधित अधिकारी कार्य करें और लोगो की समस्याओ का निदान करे।
इस मौके पर नगराधीश पूजा कुमारी, डीएसपी विजय कुमार, डीआरओ तरूण सहोता के साथ-साथ विभिन्न विभागो के अधिकारीगण मौजूद रहें।