रेवाड़ी की पुलिस टीम ने सभी डीएसपी के नेतृत्व में नए पुलिस कप्तान का स्वागत किया। एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के बाद प्रैस कॉन्फ्रेंस की।
गुरुग्राम से स्थानांतरित होकर रेवाड़ी आए एसपी डॉ मयंक गुप्ता आईपीएस ने सोमवार को बतौर जिला रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है। रेवाड़ी लघु सचिवालय पहुंचने पर डीएसपी हेडक्वार्टर रविन्द्र सिंह, डीएसपी सिटी रेवाड़ी पवन कुमार, डीएसपी बावल सुरेन्द्र श्योराण, डीएसपी ट्रैफिक विनोद शंकर, डीएसपी कोसली जोगेंद्र शर्मा व सीआईए और सुरक्षा शाखा सहित सभी इंचार्जों ने गुलदस्ते भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया।
आपको बता दें कि एसपी डॉ मयंक गुप्ता 2019 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वे स्वच्छ छवि के जनप्रिय तथा आमजन के कार्यों के लिए समर्पित पुलिस अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं। वहीं वे साइबर मामलों को सुलझाने के भी एक्सपर्ट हैं। डॉ मयंक गुप्ता, आईपीएस राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं और उन्होंने MBBS की पढ़ाई की हुई है। उन्होंने डीसीपी ईस्ट गुरुग्राम, डीसीपी वेस्ट सोनीपत, एएसपी खरखौदा के अलावा एडिशनल एसपी भिवानी के तौर पर भी सेवाएं दी हैं। रेवाड़ी एसपी का कार्यभार संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता पहली बार जिला के मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से रेवाड़ी जिले से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं के बारे में भी जानकारी हासिल की और उनके समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करते हुए जल्द ही रोडमैप तैयार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले को अपराध मुक्त करने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे। महिला सुरक्षा, बढ़ते साइबर अपराधो व नशे की रोकथाम उनकी पहली प्राथमिकता रहगी।
इस बाद एसपी डॉ मयंक गुप्ता, आईपीएस सभी डीएसपी, सभी इंचार्ज अपराध शाखा, सभी थाना प्रबंधक और चौकी इंचार्जों से रूबरू हुए और थाना/चौकी इंचार्जों से जिले की सुरक्षा संबंधी जानकारी लेकर क्राइम कंट्रोल करने के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध और अपराधियों खिलाफ शिकंजा कसने के लिए नए लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें पूरा करें। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर चालान किए जाए। थाना चौकियों में सफाई स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें उन्होने बताया कि अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा परंतु काम में लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा, सभी जीरो टॉलरेंस पर नेक नियति, ईमानदारी से काम करें। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के मामले में किसी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाए। पीड़ितों की फरियादों को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई कर उसे शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलवाया जाएगा। एसपी ने कहा कि समय समय पर आमजन के साथ बैठक कर उनका सहयोग लिया जाएगा और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।