कुवि के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को नव-वर्ष के लिए दी बधाई
कुरुक्षेत्र, 31 दिसम्बर। 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने नव वर्ष 2025 के लिए विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि हम नई उम्मीदों, सकारात्मक ऊर्जा व उज्ज्वल संकल्पों के साथ नव वर्ष का स्वागत करें। नव वर्ष पर हम सभी संकल्प लें कि हम ज्ञान, सृजन और सहयोग के माध्यम से अपने सपनों को साकार करते हुए एक समृद्ध और खुशहाल भविष्य की ओर अग्रसर होंगे।
कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने सभी से आह्वान किया कि विकसित राष्ट्र एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने में हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। विद्यार्थियों को नवाचार, उद्यमिता, इटर्नशिप के माध्यम से स्वरोजगार की दिशा में अपने कदम बढ़ाने होंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को अपने कैम्पस के यूजी व पीजी प्रोग्राम सहित संबंधित महाविद्यालयों में सही मायनों में लागू करने वाला कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय देश का प्रथम विश्वविद्यालय है। युवाओं को रोजगार मिले, इसके अनुरूप केयू ने विश्वविद्यालय में इंक्यूबेशन सेंटर, कुटिक, रोजगार सृजन केन्द्र, सेंटर फार ट्रेनिंग, इंटर्नशिप तथा एम्पलायमेंट का गठन किया है। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि वर्ष 2025 में हम विकसित भारत के निर्माण के लिए ईमानदारी से राष्ट्र एवं समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश को आगे ले जाएंगे।
विश्वविद्यालय के उत्थान में शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों का अहम योगदान : प्रो. संजीव शर्मा
कुवि के दो शिक्षक सहित छह गैर-शिक्षक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रशासन की ओर से विदाई पार्टी
कुरुक्षेत्र, 31 दिसम्बर। 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में मंगलवार को दो शिक्षक सहित छह गैर-शिक्षक कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर संजीव शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय के उत्थान में शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों का अहम योगदान है। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सेवानिवृत्त शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों से सुझाव लिए व उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों के अथक परिश्रम एवं कड़ी मेहनत से शैक्षणिक संस्थान आज ऊंचाईयों के शिखर पर अग्रसर है। कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों से औपचारिक बातचीत करते हुए अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।  उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हितों के लिए सदैव सकारात्मक दृष्टिकोण रखेगा तथा भविष्य में भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अनुभव विश्वविद्यालय के काम आएंगे।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक सहित गैर-शिक्षक कर्मचारियों ने अपने विचार व अनुभव साझा किए तथा इस विदाई पार्टी के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार प्रकट किया।
सेवानिवृत्त होने वालों इलेक्ट्रॉनिक साइंस विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. अनिल वोहरा, आईटीटीआर से प्रो. अमीषा सिंह, निर्माण शाखा से हैड ड्राफ्ट्समैन अशोक कुमार, गोपनीय शाखा से सहायक संत कुमार व सहायक पोपिन्द्र सिंह, स्थापना शाखा नॉन-टीचिंग से स्टेनो टाईपिस्ट सुशीला देवी, कुलपति कार्यालय से दफ्तरी लीलाधर व यूनिवर्सिटी प्रैस से दफ्तरी रेखा रानी शामिल हैं।
इस मौके पर प्रो. मुकेश कुमार, प्रो. सुरेश कुमार, प्रो. अनिता दुआ, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, कुटा प्रधान प्रो. दलीप कुमार, कुलपति के ओएसडी पवन रोहिला, प्रैस इंचार्ज रामेश्वर सैनी, एक्सईएन राजपाल, कुंटिया प्रधान राजवंत कौर, उपकुलसचिव डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. जितेन्द्र जांगड़ा, डॉ. जीत सिंह शेर, मनीष खुराना, पंकज जांगड़ा, मोहन बिष्ट सहित सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिवारजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *