रेवाड़ी जिले सहित सभी पांचों ब्लॉक के प्रधान निर्वाचित हुए। मनोज कुमार मसानी हसला प्रधान निर्वाचित हुए
रेवाड़ी : रेवाड़ी में हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन हसला के जिला प्रधान ब्लॉक प्रधान पद के लिए चुनाव हुए। चुनाव को लेकर बैलट पेपर से वोटिंग हुई जिसमें बढ़ चढ़कर सदस्य मतदाताओं ने भाग लिया। कड़ाके की ठंड में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन हसला के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए। द्विवार्षिक चुनाव कार्यक्रम के तहत रेवाड़ी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल में चुनाव कराए गए। प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे। जिसके तहत मनोज मसानी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजवीर यादव को 318 मतों से हराया। शहर के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुए चुनाव में मनोज कुमार मसानी 333 वोट से एसोसिएशन के जिला प्रधान निर्वाचित किए गए। मुकाबला राजबीर यादव कुंड और मनोज कुमार मसानी के बीच में था। शांतिपूर्ण मतदान, मतदान अवधि पूर्ण होने तक कुल 1105 में से 786 मत डाले गए। मनोज राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धारूहेड़ा में जबकि राजबीर यादव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं 25 दिसंबर को जिले के पांचों खंड के प्रधान निर्विरोध चुने गए थे। मतदान के बाद शाम तक बैलट पेपर की गिनती के बाद चुनाव परिणाम घोषित हो गए। चुनाव में विजेता प्रत्याशी की जीत के बाद फूलमाला पहनाकर और लड्डू बांटकर बधाई दी गई। नव निर्वाचित प्रधान मनोज कुमार मसानी ने बताया कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में काम करेंगे। यद्यपि संगठन के चुनाव इस बार एक साल देरी से हुए हैं वे संगठन की आवाज उठाकर नई ऊंचाईयों पर ले जाने का काम करेंगे। बाइट : 1234567 :: धर्मेंद्र यादव, रविन्द्र भाकली, नम्रता सचदेवा :: हसला सदस्य एवं पूर्व प्रधान तथा नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रधान प्रमोद कुमार :: नाहड़। मनोज कुमार मसानी रेवाड़ी ब्लॉक प्रधान आदि।