महिला सुरक्षा व नशा-मुक्त समाज पुलिस की प्राथमिकता
पुलिस अधीक्षक जिला वासियों को दी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ।
नव वर्ष 2025 में जिला कुरुक्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना ही जिला पुलिस का मुख्य लक्ष्य रहेगा। जिला वासियो को नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं देते हुए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री वरुण सिंगला ने आमजन से अपील की है कि जिला को अपराध मुक्त बनाने में पुलिस प्रशासन को अपना पूर्ण सहयोग दें। जिला को नशा मुक्त और अपराध मुक्त बनाने के लिये आमजन का सहयोग जरुरी है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला ने जिला के सभी पर्यवेक्षक अधिकारी, थाना प्रबन्धक, चौकी इंचार्ज, अपराध यूनिटस प्रभारियो को नव वर्ष में कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक ने जिला का कार्यभार सम्भालते ही जिला को नशा और अपराध मुक्त बनाने का वाद किया था। जिला पुलिस द्बारा इस बारे व्यापक कदम उठाये जा रहे हैं। नशे को लेकर समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है। नशे के कारोबार मे सलिंप्त आरोपियो की सम्पति को अटैच करवाया जा रहा है। इसके साथ-साथ युवाओ को नशे की दलदल से बाहर निकालकर उनको समाज की मुख्य धारा मे जोडा जा रहा है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढावा देते हुए महिलाओ की सुरक्षा के लिये जिला पुलिस की सेफ सिटी टीम द्वारा लगातार गश्त की जा रही। पुलिस की टीमों द्वारा जिला की महिलाओ को जागरूक किया जा रहा है। अवैध हथियार रखने वाले जिला पुलिस के राडार पर है, अवैध हथियार रखने वाले आरोपियो की धरपकड जारी है। जिला मे यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिये जिला पुलिस की यातायात इकाई को दो भागो मे बांटकर निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। यातायात नियमो बार आमजन को जागरुक किया जा रहा है। यातायात नियमो की अन्देखी करने वाले वाहन चालको के चालान किये जा रहें हैं।