करनाल, 30 दिसंबर। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार करनाल में लघु सचिवालय सहित सभी उपमंडल कार्यालयों में प्रत्येक कार्यदिवस पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त उत्तम सिंह की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। ऐसे ही शिविर संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में नीलोखेड़ी, इन्द्री, असंध और घरौंडा में भी आयोजित किए गए।
उपायुक्त ने बताया कि करनाल के लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में 13 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें 2 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया तथा 11 शिकायतें अभी लंबित है। वही उपमंडल इंद्री, नीलोखेड़ी, घरौंडा, असंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि इन समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।