करनाल, 30 दिसंबर विधायक योगेन्द्र राणा ने सोमवार को नगर पालिका कार्यालय में पार्षदों व नगर पालिका अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में हल्के से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा की । उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लंबित कार्यों को जल्द पूरा करवाया जाए।
बैठक में विकास कार्यों, शहर की सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट व नालों की मरम्मत के कार्य विषय मुख्य रहें । इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि असंध विधानसभा में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य पर विशेष फोकस किया जाए। सभी कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने शहर की सीवरेज समस्या के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाए। इसके साथ-साथ शहर में सफाई भी सहीं तरीके से की जाए। उन्होंने जींद चौक स्थित फु व्वारा चौक के सौंदर्यकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सालवन रोड पर अधूरे पडें शोपिंग कॉम्पलेक्स के कार्यों में तेजी लाकर जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में नाइट स्वीपिंग को लेकर टेंडर किया जाए। यदि नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों की संख्या कम है तो उसे भी बढ़ाया जाएगा। बैठक के दौरान पार्षदों ने अपने वार्डों से जुड़ी लिखित डिमांड विधायक को दी। विधायक ने जल्द पार्षदों की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया।
इस मौके पर नगर पालिका सचिव प्रदीप कुमार, एमई अशोक कुमार, कार्यकारी चेयरमैन राजेन्द्र ढीगरा, पूर्व चेयरमैन दीपक छाबडा सहित सभी वार्डों के पार्षद उपस्थित रहें।