करनाल, 30 दिसंबर   विधायक योगेन्द्र राणा ने सोमवार को नगर पालिका कार्यालय में पार्षदों व नगर पालिका अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में हल्के से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा की । उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लंबित कार्यों को जल्द पूरा करवाया जाए।
बैठक में विकास कार्यों, शहर की सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट व नालों की मरम्मत के कार्य  विषय मुख्य रहें । इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने  कहा कि असंध विधानसभा  में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य पर विशेष फोकस किया जाए। सभी कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने शहर की सीवरेज समस्या के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाए। इसके साथ-साथ शहर में सफाई भी सहीं तरीके से की जाए। उन्होंने जींद चौक स्थित फु व्वारा चौक के सौंदर्यकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सालवन रोड पर अधूरे पडें शोपिंग कॉम्पलेक्स के कार्यों में तेजी लाकर जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में नाइट स्वीपिंग को लेकर टेंडर किया जाए। यदि नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों की संख्या कम है तो उसे भी बढ़ाया जाएगा। बैठक के दौरान पार्षदों ने अपने वार्डों से जुड़ी लिखित डिमांड विधायक को दी। विधायक ने जल्द पार्षदों की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया।
इस मौके पर नगर पालिका सचिव प्रदीप कुमार, एमई अशोक कुमार, कार्यकारी चेयरमैन राजेन्द्र ढीगरा, पूर्व चेयरमैन दीपक छाबडा सहित सभी वार्डों के पार्षद उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

रेवाड़ी में सामूहिक विवाह समारोह में 23 जोड़ों का होगा गठबंधन। मकर संक्रांति पर होने वाले समारोह की तैयारियां जोरों पर। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव होगी मुख्य अतिथि व अध्यक्षता अशोक सोमाणी करेंगे। https://we.tl/t-SgQ8SnMRQe?utm_campaign=TRN_TDL_05&utm_source=sendgrid&utm_medium=email&trk=TRN_TDL_05 https://we.tl/t-1EdDoPYDyb?utm_campaign=TRN_TDL_05&utm_source=sendgrid&utm_medium=email&trk=TRN_TDL_05 एंकर :: रेवाड़ी में श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से आयोजित सर्वजातीय विवाह समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। मॉडल टाउन स्थित हिंदू हाई स्कूल में 14 जनवरी मकर संक्रांति पर होने वाले समारोह में इस बार 23 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। समारोह में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव मुख्य अतिथि होंगी जबकि प्रतिष्ठित समाज सेवी अशोक सोमाणी समारोह की अध्यक्षता करेंगे। ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने अतिथियों एवं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट की ओर से यह 22 वाँ सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है अभी तक ट्रस्ट 479 लड़कियों का विवाह करा चुका है। इस बार विवाह के लिए 34 जोड़ों ने आवेदन करके विवाह का पंजीकरण कराया था। समिति की ओर से जांच पड़ताल के बाद 23 आवेदनों को ही मापदंडों पर खरा पाया गया। समिति ने 11 आवेदन रद्द कर दिए हैं। 14 जनवरी मंगलवार को सभी जोड़ों का सनातन परंपरा के अनुसार पूर्ण रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया जाएगा । मीडिया प्रभारी ने बताया कि हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव समारोह की मुख्य अतिथि होंगी जबकि प्रसिद्ध समाज सेवी एवं पब्लिक एजुकेशन बोर्ड के प्रधान अशोक सोमाणी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। समाजसेवी भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पाटोदा , समाजसेवी संजय संजय बत्रा , रेवाड़ी ब्लॉक समिति के उप चेयरमैन प्रदीप बांबड विशिष्ट अतिथियों के रूप में शिरकत करेंगे 14 जनवरी सुबह 11:15 बजे श्याम बाबा की पूजन से मांगलिक कार्यक्रम की शुरुआत होगी कटला बाजार में बाबा का पूजन समाजसेवी श्यामलाल गोयल करेंगे जबकि समाज सेवी योगराज सोनी अजरका वाले ज्योति प्रज्ज्वलित करेंगे दोपहर 12:30 बजे कटला बाजार से दूल्हा शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा का शुभारंभ समाजसेवी नरेंद्र लुगानी करेंगे। यह यात्रा कटला बाजार से शुरू होगी और विभिन्न बाजारों में होते हुए हिंदू हाई स्कूल पहुंचेगी । हिंदू स्कूल में शाम 5:15 बजे दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह की शुरुआत की जाएगी। 5:30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। सांयं 7:15 बजे वर वधु एक दूसरे को जयमाला पहनाएंगे, 8:15 बजे बाबा का कीर्तन और 8:30 बजे प्रसाद वितरण होगा ।रात्रि 10:00 बजे सभी जोड़ों का पूर्ण रीति रिवाज से पाणिग्रहण संस्कार कराया जाएगा तथा रात्रि 11:15 बजे विदाई संपन्न होगी । ट्रस्ट के चेयरमैन रामकिशन गंडाला वाले , प्रधान प्रवीण अग्रवाल सातों वाले, उप प्रधान मनोज गोयल, सचिव शरद गोयल अजमेर वाले, कोषाध्यक्ष गोविंद सिंघल चूरू वाले, मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा रंगकर्मी सरपरस्त महेश चंद्र पतसरिया वृंदावन वाले, ट्रस्टी राजीव गोयल, दीपक अग्रवाल पाल्हावासिया, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, प्रवीण डाटा, सतीश अग्रवाल फर्नीचर वाले ने नगर के सभी नागरिकों से अपील की है कि मकर संक्रांति पर इस समारोह में शामिल होकर वर वधु को अपना आशीर्वाद दें तथा बाबा का प्रसाद ग्रहण करें।