करनाल, 30 दिसम्बर। उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि जिलें में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा, अगर कोई व्यक्ति अतिक्रमण करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी, इसके इलावा अगर किसी दूध की डायरी का कोई पशु सडक़ पर आवारा धूमता हुआ पाया गया तो उस डायरी वालें का चालान किया जाएगा तथा उसका पशु भी उसे नहीं लौटाया जाएगा।
उपायुक्त उत्तम सिंह सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहें थे। उन्होंने नगर निगम के कार्यकारी अभियंता को कहा कि आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए मुहिम चलाए तथा उनको गऊशालाओं मे सुरक्षित पंहुचाए। उन्होंने कहा कि अक्तूबर माह में जो 218 पशुओं को गऊशालाओं मे पहुंचाया गया है उनकी संख्या बढ़ाए तथा संबंधित गऊशालाओं को कहें कि वे पशुओं का नियमानुसार चेकअप करवाते रहें। एनएच के अधिकारियों को कहा कि नेशनल हाईवे पर जितने भी अवैध कट है उन्हें तुरन्त प्रभाव से बंद करें तथा उनकी एक रिर्पोट कार्यालय में भी भेजें।
उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को कहा कि जिलें में मोबाइल टीम बनाए जो दिन में विभिन्न जगहों पर जाकर विदाउट सीट बेल्ट और तेज गति से चलाने वाले वाहन चालकों के चालान करें। उन्होंने अधिकारी को यह भी कहा कि जिलें में जहां भी ट्रैफिक लाईट लगी हुई है, उन सभी लाईटों में टाईमर होना चाहिए जो सही काम करें, इस विषय में कोई लापरवाही न हो। उन्होंने आईआरएडो पोर्टल के तहत सडक़ दुर्घटनाओं को होने वाले हादसों बारे, अवैध कटों को बंद करने बारे, सडक़ों को दुरुस्त करने, स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत वाहनों की चेकिंग करने, पुलिस व आरटीए विभाग द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना किए जाने पर चालानिंग के साथ-साथ अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां पर भी सडके टूटी हुई है या सडक़ों के बीच गड्डा है, उन्हें भी दुरुस्त किया जाए ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में होने वाले हादसों में कमी लाई जा सके। आमजन भी यातायात नियमों की पालना करें, पुलिस का मकसद चालान काटना नहीं है, अपितु यातायात नियमों की पालना करते हुए सडक़ दुर्घटनाओं को रोकना है।
उपायुक्त ने जिला वन अधिकारी को निर्देश दिये कि चिडाव मोड़ से असंध मोड़ पर जो सूखे पेड़ सडक़ पर आ रहें है उन्हें तुरन्त प्रभाव से हटवाए। नगर निगम के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिये कि कर्ण लेक लिंक रोड़ का कार्य जल्द शुरू किया जाए तथा इस संदर्भ में संबंधित विभाग से एनओसी ली जाए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी डिवीजन न0-2 के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिये कि गोगड़ीपुर पुल नजदीक रामेश्वर लॉन के पास रम्बल स्ट्रिप व साईन बोर्ड लगाए जाए। उन्होंने अधिकारियों को भी कहा कि यदि कोई बात उनके सज्ञान में सडक़ सुरक्षा समिति के तहत कोई नया बिंदु एवं कार्य आता है, तो ऐसे एजेंडों को बैठक से पहले डलवाना सुनिश्चित करें ताकि उस पर बातचीत हो सकें। इस मौके पर आरटीए विजय देसवाल ने सभी बिंदुओं को पीपीटी के माध्यम से सभी के सामने रखा।
बॉक्स
आरटीए विजय देसवाल ने बताया कि आरटीए विभाग द्वारा ओवर लोडिग के 426 चालान किए गए और 1 लाइसेंस को सस्पेंड किया गया। उन्होंने बताया कि इन चालानों से 95 लाख 24 हजार 500 रुपये की राशि का जुर्माना किया गया। इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा 11 हजार 792 चालान किए गए और 20 लाख 59 हजार 300 रुपये की राशि वसूल किए गये।
बॉक्स
आरटीए विजय देसवाल ने बताया कि बैठक में कुल 31 एजेंडों को शामिल किया गया, जिनमें से 17 एजेंडों के कार्यों को पूरा किया जा चुका है तथा 14 एजेंडों के कार्यों से संबंधित उपायुक्त उत्तम सिंह ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में शामिल नए 11 एजेंडों से संबंधित कार्यों के बारे में कहा कि तय समय सीमा के अंदर इन कार्यों को पूरा करें।
इस अवसर पर एडीसी यश जालुका, एसडीएम अनुभव मेहता, एसडीएम राजेश सोनी, एसडीएम राहुल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थें।