कुरुक्षेत्र। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य पूरा कर लिया गया है। इन चुनावों के लिए छंटनी के बाद अब वार्ड 13 शाहबाद से 10, वार्ड 15 थानेसर से 6, वार्ड 14 लाडवा से 10, वार्ड 11 पिहोवा से 5 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सम्बन्धित वार्डों के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस छंटनी प्रक्रिया के बाद वार्ड 13 शाहबाद से महौल्ला खातरवार से मनजीत सिंह, गांव नगला से गुरजीत सिंह, गांव खरींडवा से सज्जन सिंह, लंडी से हरचरण सिंह,नगला से सुखमीत सिंह, गांव नलवी से बेअंत सिंह, गांव दामली से करतार सिंह, गांव खरींडवा से सज्जन सिंह, गांव नलवी से दीदार सिंह, गांव नगला से कुलवंत सिंह ने नामांकन सही पाए गए है। उपायुक्त ने कहा कि वार्ड 15 थानेसर में सेक्टर 7 से भूपिन्द्र सिंह, सेक्टर 7 से मोहिन्द्र सिंह, अजराना खुर्द से रविन्द्र कौर, अजराना खुर्द से कंवलजीत सिंह, सलपानी खुर्द से हरमनप्रीत सिंह, सलपानी खुर्द से रूपिन्द्र कौर सहित सभी के नामांकन पत्र सही पाए गए है।
उन्होंने कहा कि वार्ड 14 लाडवा में भगवान नगर कालोनी पिपली में बलजिन्द्र सिंह, भगवान नगर कालोनी से कुलदीप कौर, गांव लौहारा से गुरदेव सिंह, गांव गिर धारपुर से सरूप सिंह, गांव मसाना दुधला से जसबीर कौर, लाडवा वार्ड नम्बर 3 से हरप्रीत सिंह, लाडवा से कुलजीत कौर, किशनगढ़ से पलविन्द्र सिंह, किशनगढ़ से साहेब सिंह, गांव बोढी से जरनैल सिंह सहित सभी के नामांकन पत्र सही पाए गए है।
उपायुक्त ने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी पिहोवा की रिपोर्ट के अनुसार वार्ड 11 पिहोवा में गांव स्याणा सैंयदा कुलदीप सिंह, गांव स्याणा सैंयदा से मनजीत कौर, गुरु अमरदास कालोनी से सतपाल सिंह, जुरासी खुर्द से हरबंस सिंह, जुरासी खुर्द से पूर्ण सिंह सहित सभी के नामांकन सही पाए गए है। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव 19 जनवरी 2025 होंगे। इन चुनावों के लिए मतदाता सूची में नए नाम दर्ज करने के लिए आवेदन उपायुक्त या उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी द्वारा 10 जनवरी 2025 तक प्राप्त किए जाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी के आदेश में पुनरीक्षण के लिए उपायुक्त को आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 (मंगलवार) है। पुनरीक्षण आवेदन पर दिनांक 01 जनवरी 2025 (बुधवार) को उपायुक्त द्वारा निर्णय लिया जाएगा। अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना लिखित रूप में होनी चाहिए। इसे उम्मीदवार द्वारा नाम वापसी के लिए निर्धारित अंतिम तिथि (02 जनवरी 2025) को दोपहर 03 बजे से पहले व्यक्तिगत रूप से रिटर्निंग अधिकारी को दिया जाएगा या इसे चुनाव एजेंट द्वारा दिया जाएगा, जिसे उम्मीदवार द्वारा लिखित रूप में इस संबंध में अधिकृत किया गया है। चुनाव चिह्न का आवंटन 02 जनवरी 2025 (गुरुवार) को दोपहर 03 बजे के बाद किया जाएगा। चुनाव लड़े जाने की स्थिति में मतदान 19 जनवरी 2025 (रविवार) को होगा, मतदान का समय प्रात: 08 बजे से सायं 05 बजे तक रहेगा। सभी मतदान केंद्रों पर मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतों की गणना की जाएगी।
थानेसर से 6, शाहबाद से 10, लाडवा से 10, पिहोवा से 5 प्रत्याशियों के नामांकन पाए गए सही, 19 जनवरी को होगा एचएसजीपीसी का चुनाव
डॉ. राजेश वधवा