लंबित शिकायतों का जल्द करें निपटान सुनिश्चित
अंबाला, 26 दिसम्बर- अतिरिक्त उपायुक्त डा0 ब्रहमजीत सिंह ने कहा कि सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी समाधान शिविरों मे आने वाली हर समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका तत्परता से समाधान करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ-साथ जो भी लम्बित शिकायतें रह जाती है उनका भी समयबद्ध होकर समाधान करें।
अतिरिक्त उपायुक्त डा0 ब्रहमजीत सिंह वीरवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार मे आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दे रहें थे। इस दौरान उन्होंने समाधान शिविर मे आए लोगों कि समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए।
बतां दे कि वीरवार को जिला स्तर पर समाधान शिविर में कुल 7 शिकायतें प्राप्त हुई जिनको सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपकर उन्हें अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में अंबाला मे जिलास्तर व उपमंण्डल स्तर पर लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उदेश्य से प्रत्येक कार्यदिवस मे सुबह 10 बजे से 12 बजें तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहें जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा लोगों की समस्याओं का तत्परता से समाधान करवाया जाता है।
इस दौरान जगाधरी गेट अंबाला शहर से गुरमीत सिंह अपने प्लॉंट के इंतकाल बारे समस्या को लेकर, नारायणगढ़ से सुरेश कुमार व अंबाला शहर से सुनीता देवी फैमिली इंकम कम करवाने बारे, जण्डली से धर्मपाल परिवार पहचान पत्र संबधी समस्या व गांव हल्दवानी निवासी बलबीर सिंह बरसाती पानी की समस्या बारें व अन्य समाधान शिविर मे पंहुचे थे। इस मौके पर एसडीएम अंबाला शहर दर्शन कुमार, डीएसपी सुरेश कुमार के साथ- साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।