नशीला पदार्थ रखने के आरोप में एक गिरफ्तार

 जिला पुलिस कुरुक्षेत्र में नशीला पदार्थ रखने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार । जिला कुरुक्षेत्र की एंटी नारकोटिक सैल ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में लवकेश उर्फ मोंटी पुत्र अश्वनी कुमार वासी मोहल्ला सत्यानगर शाहबाद हाल डिफेंस कॉलोनी अंबाला कैंट को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

 यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री वरुण सिंगला के दिशा निर्देश में काम करते हुए एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में दिनांक 24 दिसंबर को उप  निरीक्षक महेन्द्र सिह, जगपाल, सहायक उप निरीक्षक धर्मबीर सिह, मुख्य सिपाही सुनील कुमार, नसीब सिंह गस्त के दौरान नजदीक लाडवा चौंक शाहबाद पर मौजूद था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लवकेश उर्फ मौन्टी पुत्र अश्वनी कुमार वासी मौहल्ला सत्यानगर शाहबाद हाल डिफैन्स कालोनी अम्बाला कैन्ट हैरोईन बेचने का काम करता है। वह आज भी दिल्ली से काफी मात्रा में हैरोईन लेकर नेशनल हाईवे 44 रतनगढ़ से नीचे उतरकर शाहाबाद की तरफ पैदल पैदल जाएगा। अगर नाकाबंदी करके उसकी तलाशी ली जाए तो उसके कब्जे से काफी मात्रा में हैरोईन बरामद हो सकती है । जिसकी सूचना पुलिस ने उच्च अधिकारी को देकर गांव रतनगढ़ के पास नाकाबंदी शुरू कर दी । कुछ देर बाद पुलिस ने सामने की तरफ से एक व्यक्ति को आते हुए देखा । जिसको शक के आधार पर रोक कर उसका नामपता पूछने पर उसने अपना नाम लवकेश उर्फ मोंटी पुत्र अश्वनी कुमार वासी मोहल्ला सत्यानगर शाहबाद हाल डिफेंस कॉलोनी अंबाला कैंट बताया । जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 39.75 ग्राम हीरोइन बरामद हुई । पुलिस ने हैरोइन को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना शाहाबाद में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया।

मारपीट करने का आरोपी को किया जांच मे शामिल ।

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने मारपीट करने के आरोप में किया जांच मे शामिल । थाना सदर पेहवा की टीम ने मारपीट करने के आरोप में जसविन्द्र सिंह पुत्र गुरनाम सिंह वासी गांव सिंहपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सिंहपुर /भौर वासी एक महिला ने थाना सदर पिहोवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह पिछले तीन साल से पुर्तगाल मे अपने बच्चो के साथ रह रही थी । वह अपने भतीजे की शादी मे अपने मायके मे आई हुई थी। दिनांक 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली के दौरान वह अपने गांव मे मथा टेकने के लिए आई तो उसके साथ जसविन्द्र, सुखविन्द्र पुत्र गुरनाम सिंह, जसविन्द्र सिंह की पत्नी, जगदीश सिहं के लड़के ने परिवार सहित उसके साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने थाना सदर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच महिला सहायक उप निरीक्षक उर्मिला को दी गई। महिला सहायक उप निरीक्षक ने मामले की जांच करते हुए मारपीट करने के आरोपी जसविन्द्र सिंह पुत्र गुरनाम सिंह वासी सिंहपुर को मामले मे शामिल जांच किया गया। आरोपी से वारदात में प्रयोग किया गया लकड़ी का डंडा पुलिस ने बरामद कर लिया है।

बिजली के तार काटने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार।

   जिला पुलिस कुरुक्षेत्र में खेत से बिजली तार काटने के दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार। थाना सदर पिहोवा ने  में खेत से बिजली तार काटने के दूसरे आरोपी कुलदीप सिंह पुत्र मोहन वासी जिला रायबरेली यूपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दलजीत सिहं पुत्र सुधा सिहं वासी गांव गढी लांगरी ने थाना सदर पिहोवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसने गांव झमरेहडी मे पूर्ण सिहं पुत्र गुरनाम सिहं वासी झमरेहडी से जमीन ठेके पर लेकर उसमें गेहुं की बिजाई की हुई है । जब वह फसल देखने के लिये खेत में बने कोठा पर पंहुचा तो कोठा का ताला टुटा हुआ था। अन्दर दो लडके स्टार्टर केवल की तार काट रहे थे। जब उसने उनको देखकर शोर मचाया तो उसका शोर सुनकर दोनो लडके कोठे से निकलकर भागने लगे तो उसने एक लड़के को काबू कर लिया। उसका शोर सुन कर उसके पड़ोसी मौका पर आ गए। आरोपी की पहचान  राहुल पुत्र चन्द्रपाल वासी पूजा कलोनी पिहोवा के रूप में हुईं। जिसकी शिकायत पर थाना सदर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक दिलेर सिंह को सौंपी । सहायक उप निरीक्षक दिलेर सिंह ने मामले की जांच करते हुए मोटर तार काटने के आरोपी राहुल पुत्र चंद्रपाल वासी पूजा कॉलोनी पेहवा को काबू करके गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके माननीय न्यायालय का आदेश अनुसार जेल भेज दिया था।

              दिनांक 24 दिसंबर को मामले की जांच करते हुए के सहायक उप निरीक्षक दिलेर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर मोटर कोठे से बिजली की तार काटने के दूसरे आरोपी कुलदीप सिंह पुत्र मोहन वासी जिला रायबरेली को काबू करके गिरफ्तार कर लिया।आरोपी कुलदीप सिंह को माननीय न्यायालय में पेश करके माननीय न्यायालय का आदेश अनुसार जेल भेज दिया।

नशीला पदार्थ सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार, सीआईए की टीम ने 4 किलो 300 ग्राम चूरापोस्त किया था बरामद।

कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई  करने के आरोप में सुभाष चंद पुत्र देवी चंद वासी चनारथल जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 25 अगस्त को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक शरणजीत सिंह, जयपाल सिंह, मुख्य सिपाही कृष्ण कुमार, एसपीओ गुरमीत सिंह व गाड़ी चालक ईएसआई किरपाल सिंह की टीम अपराध तलाश मे जीटी रोड धन्तौडी फलाई ओवर के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि जसपाल पुत्र केहर सिंह वासी धन्तोड़ी जिला कुरुक्षेत्र ने न्यू हिमाचल ढाबा के बेसमैन्ट में बने स्टोर में काफी मात्रा में चूरापोस्त रखी हुई है। जो कि चूरापोस्त खाने वाले नशेडियो व ट्रक चालको को महगें दाम पर बेचता है। अगर न्यू हिमाचल ढाबा पर जाकर तलाशी ली जाये तो वहां से भारी मात्रा में चूरापोस्त मिल सकती है । पुलिस टीम ने मिली सुचना के आधार पर न्यू हिमाचल ढाबा पहुंचकर तलाशी लेने पर बेसमैन्ट से पुलिस टीम को 4 किलो 300 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुई थी। पुलिस टीम द्वारा न्यू हिमाचल ढाबा से काबू किये व्यक्ति से उसका नामपता पूछने पर उसने अपना नाम जसपाल पुत्र केहर सिंह वासी धन्तोड़ी जिला कुरुक्षेत्र बताया। आरोपी के खिलाफ थाना शाहबाद में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक गिरवर सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके माननीय न्यायालय का देश अनुसार जेल भेज दिया था।

दिनांक 24 दिसंबर 2024 को अपराध अन्वेषण शाखा एक में नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी सुभाष सुभाष चंद पुत्र देवी चंद वासी चनारथल जिला कुरुक्षेत्र को  गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय में पेश किया गया । माननीय न्यायालय के आदेश से आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

बुलेट के साइलेंसर में बदलाव करवाने वाले बुलेट चालकों पर होगी कार्रवाई।

पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र श्री वरूण सिंगला के दिशा-निर्देशानुसार यातायात प्रभारी कुरुक्षेत्र द्वारा बुलेट बाइक से पटाखे छोड़कर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, ट्रिपल राइडिंग, तेज गति, और बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत 170 वाहनों के चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किए गए। शहर में कई युवकों द्वारा अपनी बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर बदलकर ऊँची आवाज में पटाखे चलाने की घटनाएँ बढ़ गई हैं, जिससे आम नागरिक परेशान हो रहे हैं। ऐसे में, बुलेट पर पटाखे बजाने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष टीमों का गठन कर इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करें। अक्सर देखा गया है कि कुछ आवारा युवक राह चलती महिलाओं और युवतियों के पास जाकर बुलेट बाइक से पटाखे छोड़कर दहशत फैलाने का प्रयास करते हैं, जिससे खासकर महिलाओं को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है और दुर्घटना होने का भी अंदेशा रहता है। इस संबंध में पुलिस को कई शिकायतें मिली हैं, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए विशेष अभियान चलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अब कुरूक्षेत्र में बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, वहीं ट्रिपल राइडिंग, तेज गति से वाहन चलाने वाले और बिना हेलमेट पहनने वाले लोगों के खिलाफ भी विशेष अभियान शुरू किया गया है। कुरूक्षेत्र पुलिस की टीमें कानून को हाथ में लेने वाले बिगड़ैल बच्चों को सुधारने में जुट गई हैं। वरूण सिंगला के निर्देशानुसार, यातायात सुपरविजन प्रभारी और सभी थानों की पुलिस टीमों ने ट्रिपल राइडिंग, तेज गति से वाहन चलाने, बिना हेलमेट, और अन्य यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 170 वाहन चालको के चालान भी किया जिनमें मुखयत बिना प्रकिंग के गाडी पार्क करना-48, बिना हैल्मेट के गाडी चलाना-3, तेज गती से वाहन चालाना-8, शराब पीकर गाडी चलाना-1, लाईन चैंज-74,  गलत नम्बर प्लेट -6, आनॉ लाइन चालान-22, अन्य-8 चालान भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *