खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर ने सुशासन दिवस पर अधिकारियों, कर्मचारियों को किया सम्मानित,खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
कुरुक्षेत्र 25 दिसंबर   हरियाणा के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि सुशासन किसी भी देश की प्रगति की अहम कुंजी है। इस कुंजी से अन्तोदय समाज के अंतिम व्यक्ति की बेहतरी, कल्याण तथा पारदर्शी व जवाबदेही प्रशासन उपलब्ध करवाया जा सकता है। इस विषय को जहन में रखकर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है और  इस सुशासन दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ताकि युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके।
राज्यमंत्री राजेश नागर बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला प्रशासन की तरफ से सुशासन दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले राज्यमंत्री राजेश नागर, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, जिला अध्यक्ष सुशील राणा, जिला परिषद चेयरमैन कंवलजीत कौर, अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत राज्यमंत्री राजेश नागर व पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने सुशासन दिवस पर सराहनीय कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
राज्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के नागरिकों को पारदर्शी, प्रभावशाली और जवाबदेह शासन प्रदान करने की प्रतिबद्धता के ज़रिए पूर्व प्रधानमंत्री के मार्ग का अनुकरण करने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सुशासन को जहन में रखते हुए परिवार पहचान पत्र पोर्टल के जरिए नागरिकों तक पांच आवश्यक डाक्यूमेंट्स उपलब्ध करवाए है, जिसमें फैमिली आइडेंटिटी कार्ड, राशन कार्ड, कास्ट और इनकम सर्टिफिकेट, सीनियर सिटीजन सर्टिफिकेट, चिरायु आयुष्मान भारत, दिव्यांग पेंशन, विवाह शगुन योजना आदि शामिल हैं। राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन को साकार करने की दिशा में परिवार पहचान पत्र डिजिटल क्रांति का नया उदहारण है। यह लाखों गरीबों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है। भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए ह्यूमन इंटरफेरेंस को कम किया गया है। ई -गवर्नेंस प्रणाली इसका कारगर उपकरण है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में न केवल जनता को घर बैठे सुविधाओं का लाभ दे रही है बल्कि उनकी समस्याओं के हल भी जल्द से जल्द किए जा रहे है। ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर पॉलिसी अपनाकर और नौकरियों में पारदर्शिता लाकर सुशासन का मजबूत उदाहरण प्रस्तुत किया। आज बिना खर्ची-पर्ची के नौकरियां मिल रही हैं। जनता में खुशहाली का माहौल है।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि सीएम विंडो के जरिए अब तक 12 लाख से अधिक शिकायतों का निवारण किया गया है, डिजिटल इंडिया से नागरिकों का जीवन आसान हुआ है, गुड गवर्नेंस से जहां गरीब का कल्याण हुआ है वहीं किसान, युवा, महिलाएं, कानून व्यवस्था समेत बहुत से क्षेत्रों में एक के बाद एक उपलब्धि मिली है। हरियाणा राज्य ने कई ई-गवर्नेंस परियोजनाएं शुरू की हैं, जैसे कि मुख्यमंत्री विंडो, ई-भूमि, ई-पंजीकरण, ई-भुगतान, ई-भरण, ई-निविदा, ई- वापसी, ई-निर्देश, ई-प्रिंटिंग, ई-टिकटिंग आदि। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जनता को सुशासन देना अपनी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रखा है।
जिला अध्यक्ष सुशील राणा ने कहा कि सुशासन का रास्ता ई-गवर्नेंस के माध्यम से ही आता है, इसलिए सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सरकारी कर्मचारी का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है।
जिप चेयरमैन कंवलजीत कौर ने कहा कि राज्य सरकार का ध्येय जनता को ईज ऑफ लिविंग प्रदान करना, सिस्टम में पारदर्शिता लाना, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस और बेहतर सार्वजनिक वितरण प्रणाली प्रदान करना है। एडीसी सोनू भट्ट ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया।
सुशासन दिवस पर शिक्षा विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने सुशासन दिवस पर बेहतरीन और सराहनीय कार्य करने वाले विभागों और कर्मचारियों को सम्मानित किया है। इसमें प्रथम स्थान पर शिक्षा विभाग रहा, इस विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक, प्रिंसीपल नरेश कुमार गर्ग, शीश पाल जांगडा, डा. कृष्ण कुमार, डा. मोनिका, अनुपम, दूसरे नंबर पर यूएचबीवीएन विभाग रहा, इस विभाग के अधिकारी एससी एमजी जिंदल, एक्सईएन हिमांशु पंवार, एक्सईएन महताब सिंह, एसडीओ अभिषेक, इंजीनियर संदीप आहुजा तथा तीसरे स्थान पर जिला परिषद विभाग रहा, इस विभाग के अधिकारी सीईओ जिला परिषद अशोक कुमार, बीडीपीओ साहब सिंह, बीडीपीओ रूबल दीनदयाल, बीडीपीओ अंकित कुमार, लेखा अधिकारी सत्यभूषण, स्टैनो कर्ण सिंह शामिल है। इन सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर व पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *