एसडीएम शाश्वत् सांगवान ने समाधान शिविर में सुनी समस्याएं।

नारायणगढ़, 23 दिसंबर।  एसडीएम शाश्वत् सांगवान ने उपमण्डल स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिये। बता दें कि समाधान शिविर में रखी गई समस्याएं सीधे अधिकारियों तक पहुंचती है और उनके द्वारा निर्धारित समयवधि में समस्या का समाधान करने के उपरांत उसकी रिर्पोट भी एसडीएम कार्यालय को उपलब्ध करवाई जाती है।
समाधान शिविर में आठ समस्याएं आई जिनमें गांव जौली के छोटूराम ने राशन कार्ड से सम्बंधित, गांव नबीपुर के राममूर्ति ने परिवार पहचान पत्र व वृद्धावस्था पैंशन से सम्बंधित, बाकरपुर के अजैब सिंह तथा इन्द्रजीत कौर ने परिवार पहचान पत्र में आय अधिक होने से सम्बंधित,  गांव दनौरा के मलकित सिंह ने खेतों से गुजरी रही बिजली की तारों को ऊपर उठाने बारे, गांव पंजलासा के मेहरचंद ने वृद्धावस्था पैंशन से सम्बंधित अपनी समस्या रखी। जबकि गांव हमीदपुर के सतपाल सिंह ने आयुष्मान कार्ड बनवाने से सम्बंधित समस्या रखी। सतपाल सिंह का नाम सूची में होने पर उसका आयुष्मान कार्ड समाधान शिविर में ही बना दिया गया। आयुष्मान कार्ड बनने पर सतपाल सिंह ने सरकार व प्रशासन का धन्यवाद करते हुए एसडीएम शाश्वत् सांगवान की भी सराहना की।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार संजीव अत्रि, एएसआर संजय खन्ना, स्टैनों नवीन सैनी सहित नगरपालिका, बिजली निगम तथा जनस्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *