डीएमसी के प्रयासों से सरकार की ओर से अलॉटमेंट लैटर जारी। नगर परिषद ईओ संदीप मलिक ने बताया 2020 में सीएम घोषणा के तहत मिली मंजूरी
रेवाड़ी/रेवाड़ी नगर परिषद को सीएम अनाउंसमेंट के तहत जल्द ही अपना नया भवन मिलने वाला है इसको लेकर अलॉटमेंट लैटर मिलने के बाद कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। करीब 1.92 एकड़ में नगर परिषद का नया भवन बाईपास पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण यानी एचएसवीपी की जमीन पर बनेगा। वर्तमान कार्यालय भाड़ावास गेट के निकट बना हुआ है। सालों से कार्यालय इसी पुराने भवन में चल रहा है जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों के बैठने का स्थान भी अब कम पड़ने लगा है। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन की ओर से नगर परिषद को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव भी सरकार के पास भेजा जा चुका है। ऐसे में स्पष्ट है कि भविष्य को लेकर तैयारियां अभी से करना आवश्यक हो गया है। रेवाड़ी नगर परिषद के ईओ संदीप मलिक ने बताया कि सन 2020 में सीएम घोषणा की गई थी। जिसके बाद डीएमसी अनुपमा अंजलि के प्रयासों से अब अलॉटमेंट लैटर जारी किया गया है। इसको लेकर HSVP कार्यालय को जमीन देने के लिए लिखा गया है। जमीन की निशानदेही होने के बाद नए भवन का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह नया भवन भविष्य की कार्य योजना को देखते हुए बनाया जाएगा। इस बाबत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों से भी मुलाकात हो चुकी है। एचएसवीपी से नगर परिषद के नए भवन के लिए दो एकड़ जमीन मांगी गई है।
आपको बता दें कि नगर परिषद का वर्तमान कार्यालय बाजार में भाड़ावास गेट के निकट बना हुआ है। सालों से कार्यालय इसी पुराने भवन में चल रहा है, जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों के बैठने का स्थान भी अब कम पड़ने लगा है और वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग भी नहीं है। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन की ओर से नगर परिषद को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव भी सरकार के पास भेजा जा चुका है। ऐसे में स्पष्ट है कि भविष्य को लेकर तैयारियां अभी से करना आवश्यक हो गया है। करोड़ों रुपये से बनने वाले नगर परिषद के नए भवन के लिए सरकार से शीघ्र ही बजट की मांग की जाएगी। उम्मीद यही है कि सरकार नए भवन के लिए बजट मुहैया कराएगी, लेकिन अगर कोई दिक्कत आई और स्थानीय स्तर पर ही बजट का इंतजाम करना पड़ा तो इसके लिए भी व्यवस्था की जा रही है। नया भवन बनने के बाद नगर परिषद के पुराने भवन में मार्केट आदि बनाकर बजट की व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *