पंजाब सरकार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत पर पुरा ध्यान दे- बजरंग गर्ग
सरकार किसान व आढ़तियों की पूरी तरह से अनदेखी कर रही है- बजरंग गर्ग
सरकार को अनाज एमएसपी पर खरीद करने व आढ़तियों को 2.5 प्रतिशत कमीशन देने का कानून बनाना चाहिए- बजरंग गर्ग
सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान व आढ़ती बर्बादी के करार पर है- बजरंग गर्ग
सरकार ना तो किसानों की समस्या का समाधान कर रही है ना ही आढ़तियों को 2.5 प्रतिशत कमीशन दे रही है- बजरंग गर्ग
सरकार को हर अनाज खरीद पर पहले की तरह आढ़तियों को 2.5 प्रतिशत कमीशन देना चाहिए- बजरंग गर्ग
कुरुक्षेत्र-अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने  कहा कि आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत पर गम्भीर चिन्ता प्रकट करते हुए। पंजाब सरकार से अपील की है कि डल्लेवाल को सेहत का पुरा ध्यान करें और पंजाब व हरियाणा के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय कृषि मंत्री से बातचीत करके किसानों की समस्या का समाधान करवाएं। श्री गर्ग ने कहा सरकार किसान व आढ़तियों की पूरी तरह से अनदेखी कर रही है। सरकार ना तो किसानों की समस्या का समाधान कर रही है ना ही आढ़तियों को 2.5 प्रतिशत कमीशन दे रही है। केंद्र सरकार को किसानों से बातचीत करके उनकी समसया का समाधान करना चाहिए और सरकार को हर अनाज खरीद पर पहले की तरह आढ़तियों को 2.5 प्रतिशत कमीशन देना चाहिए। सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान व आढ़ती बर्बादी के करार पर है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार बार-बार कहती है कि किसान की हर फसल एमएसपी पर खरीदी जाएगी। जब सरकार बार-बार फसल एमएसपी पर खरीद करने की बात कर रही है तो सरकार को अनाज एमएसपी पर खरीद करने व आढ़तियों को 2.5 प्रतिशत कमीशन देने का कानून बनाना चाहिए। पिछले किसान आंदोलन में लगभग 750 किसान अपनी जान गवा चुके है। बार-बार अंदोलन होने के कारण हरियाणा के साथ लगती पंजाब की सीमाएं बन्द करने से अम्बाला, जिन्द, कैथल, डबावली आदि जिलों में 50 प्रतिशत व्यापार व उद्योग ठप्प हो गए है। जिसके कारण किसानों के साथ-साथ व्यापारी बड़ी भारी दिक्कत में है। किसान व व्यापारी का चोली दामन का साथ है। किसानों की खेत में फसल होगी और वह एमएसपी पर बिकेगी तो किसान उन पैसों से खाद्य, बिज, दवाई, कपड़ा, करियाणा, टैकटर, डीजल आदि समान खरीदेगा। किसानों का व्यापारियों के साथ सीधा सम्बन्ध है जबकि आज देश व प्रदेश में बेतहाशा महंगाई हो गई है और सरकार द्वारा हर समान पर अनाब-शनाब टैक्सों में बढ़ोतरी कर दी है उसके बावजूद भी सरकार किसान व व्यापारियों की तरफ कोई ध्यान ना देने से देश व प्रदेश के किसान व व्यापारियों में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है। हरियाणा, पंजाब कृषि उपज प्रदेश है और हरियाणा व पंजाब कृषि पर निर्भर करता है। सरकार को देश व प्रदेश में अमन शांति बनाएं रखने के लिए किसानों की समस्या का समाधान करना चाहिए ताकि सरकार व किसानों के बीच जो कई सालों से टकराव चल रहा है वह खत्म हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *