करनाल, 20 दिसंबर- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि श्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन का समाचार सुनकर बेहद दुख हुआ।
उन्होंने कहा कि श्री ओमप्रकाश चौटाला प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। उनके निधन से देश ने एक कुशल राजनीतिज्ञ को खो दिया है। उन्होंने अपनी ओर से श्रद्धांजलि व्यक्त की और कहा कि उनके जाने से एक बड़ी क्षति हुई है।