कुरुक्षेत्र। युवा नेता डा. जसविंद्र खैहरा ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक प्रकट किया है। उन्होने ओपी चौटाला के निधन को पूरे प्रदेश के लिए क्षति बताया है। उन्होने कहा कि हरियाणा की राजनीति में ओपी चौटाला धुरंधर चेहरा रहे। निचले तबके से लेकर हर वर्ग के उत्थान की सोच के साथ राजनीति करने वाले ओमप्रकाश चौटाला के दुनिया छोडक़र चले जाने से राजनीति के एक युग का अंत हो गया है। डा. खैहरा ने कहा कि उन्हे ओमप्रकाश चौटाला के साथ काम करने का अवसर मिला। युवा वर्ग को हर वक्त प्रोत्साहन देते थे व युवाओं को राजनीति में अवसर प्रदान करते थे। ओमप्रकाश चौटाला ऐसे व्यक्तित्व थे जिनके मुकाबले का वक्ता पूरे देश में ढूंढने से मिलता था। जब वे जनसभाओं को संबोधित करते थे तो पूरा माहौल शांत हो जाता था। ऐसे व्यक्ति का चले जाना बहुत बडी क्षति है।